नगर पंचायत की जमीन पर जेडीएस स्कूल ने बनाया अवैध रास्ता, मचा बवाल - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 19, 2025

नगर पंचायत की जमीन पर जेडीएस स्कूल ने बनाया अवैध रास्ता, मचा बवाल

 

🔵अवैध कब्जा रोकने पहुचे नगर पंचायत कर्मियों से भिडा विद्यालय प्रशासन, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

🔴 नगर पंचायत ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या, शिक्षक व अन्य के विरुद्ध दिया तहरीर, नही हुआ मुकदमा दर्ज

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के दुदही नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का  मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि नगर पंचायत के कर्मचारी  जब सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुचे तो विद्यालय प्रशासन शिक्षक और छात्रो को लेकर सडक पर उतर गया  और नगर पंचायत के कार्यो को रोकते हुए हो-हल्ला शुरू कर नगर पंचायत कर्मी के साथ धक्का-मुक्की किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने विशुनपुरा थाने पर तहरीर देकर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, चालक सहित अन्य लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है किन्तु घटना के दुसरे दिन तक कोई कार्रवाई नही की गयी। ऐसी चर्चा है कि विशुनपुरा पुलिस विद्यालय के प्रबंधक के प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।

नगर पंचायत दुदही के अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से विशुनपुरा पुलिस को दिये गये तहरीर मे कहा गया है कि नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या दो राजेन्द्र प्रसाद नगर मे गाटा संख्या-48/0.0160 हेक्टेयर श्मशान घाट, 47/0.0160हेक्टेयर खाल निकाने का स्थान एवं गाटा संख्या-43/0. 543 हेक्टेयर नाला की भूमि के नाम से दर्ज है गाटासंख्या 43/0.5430 हेक्टेयर के सटे गाटा संख्या 46/0.6230हेक्टेयर भूमि अशोक कुमार तथा जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के नाम से वर्तमान में दर्ज है। गाटा संख्या-43/0.5430 हेक्टेयर पर बने मेड के सामने जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल तथा स्कूल की प्रिन्सिपल कनिका दत्ता द्वारा नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर चोरी छिपे रात में थोडा-थोड़ा कर गिट्टी भर कर रास्ता बना लिया गया है। पत्र मे कहा गया है कि 17जुलाई 2025 को फिर से प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्या कनिका दत्ता एवं स्कूल के अध्यापको द्वारा गुंडई एवं दबंगई के बल पर मिट्टी का बोरा भर कर रास्ते को चौडा किया जा रहा था। इसको लेकर वार्ड संख्या-दो तथा वार्ड संख्या-सात के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की, जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के लिपिक को रोकवाने के लिए निर्देशित किया। 

🔴 कर्मचारियों के साथ हुई धक्का-मुक्की 

नगर पंचायत की ओर से विशुनपुरा पुलिस को सौपी गयी शिकायती पत्र में आगे कहा गया है कि ईओ के निर्देशानुसार नगर पंचायत के लिपिक, राकेश श्रीवास्तव, लिपिक राहुल चन्द्र समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए मना किया तो विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल एवं अध्यापको ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल कर मार-पीट करने के लिये उत्प्रेरित करने लगे जो मौके पर बनाये गये वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उन्होने लिखा है कि इस दरमियान ध्रुव जायसवाल ने मोहित जायसवाल पुत्र प्रभु जायसवाल, पारस नाथ जायसवाल, रंजीत मण्डल, स्कूल के वाहन चालक कुशन यादव पुत्र श्रीकान्त यादव के अलावा तीस से अधिक संख्या में अज्ञात लोगों को मौके पर बुला रखा था जो नगर पंचायत कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए  धक्का मुक्की किया। इतना ही इन लोगो ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर कर्मचारियों को मारा पीटा। हो-हल्ला सुन अगल-बगल व मुहल्ले के लोगो ने घटना स्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। 

🔴प्रधानाचार्या ने छात्रो  को झगडा के लिए उकसाया

तहरीर मे यह भी आरोप लगाया गया है कि  जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य कनिका दत्ता द्वारा अध्यनरत छात्रों झगड़ा करने के लिये लगतार  उत्प्रेरित किया जा रहा था, जो वीडियो में छात्रों को निर्देश करते हुए देखा जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि अध्यनरत छात्रों को गुडंई के लिये उत्तप्रेरित करना विद्यालय आचरण नियमावली के विपरीत है। इसके अलावा नगर पंचायत के नियोजित कर्मचारियों पर सुनियोजित तरीके से हमला करना, सरकारी कार्यों में बाधा पहुँचाना, कार्य स्थल पर धमकी देना, निकाय के नियोजित अनुसुचित कर्मचारियों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देना एवं अवैध अतिक्रमण करना उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1916 के विभिन्न धाराओं में संज्ञेय अपराध है।

🔴पोखरे के सुन्दरीकरण के लिए प्रस्तावित 

विशुनपुरा थाने को दिये गये तहरीर मे कहा गया है कि वार्ड के संभ्रान्त नागरिकों एवं सभासद के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस धोबीघाट पर पोखरे का सुन्दरीकरण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गयी है। प्रबंधक ध्रुव जायवाल एवं प्राधानाचार्य कनिका दत्ता ने इस योजना को प्रभावित करने के लिए जान-बूझ कर सोची समझी रणनीति के तहत  विवाद उत्पन्न किया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत कार्य प्रभावित हो।

🔴 जेडीएस के प्रबंधक बोले

इस संबंध मे जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल का कहना है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होने कहा कि बिना कोई नोटिस व पूर्व सूचना के नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुचे और रास्ता को काटने लगे जिससे छात्रो का आवागमन ठप हो गया जिसका विरोध किया गया। प्रबंधक ने कहा कि कोई धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट नही हुई है।

🔴 अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम का कहना है कि विद्यालय द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रास्ता बनाया जा रहा था। नगर पंचायत कर्मचारी जब मौके पर पहुंच कर रोकने का प्रयास किया तो विद्यालय के प्रबंधक सहित शिक्षक व अन्य लोगो ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की और मारपीट किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here