🔴 मौके पर पहुंची फॉरेंदसिक टीम के हाथ लगे तमाम सुराग
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में बुधवार को आम के बागीचे में युगल प्रेमी जोडे के शव पेड़ से लटकी हुई मिलीं। मौके की स्थिति व पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हत्या के बाद युवक-युवती के शव पेड से लटकाया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के सिर पर चोट के निशान व पैंट पर खून के धब्बे थे जबकि किशोरी का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव मे स्थित आम के बागीचे में एक युवक व किशोरी के शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतकों की पहचान गांव के ही बीस वर्षीय राहुल निषाद पुत्र अशर्फी निषाद व पडोसी पन्द्रह वर्षीय आशु कुशवाहा पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इन दिनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। राहुल तीन बहनों में इकलौता भाई था जो इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था वहीं आशु आठवीं की छात्रा थी और अपने घर की सबसे छोटी थी, गांव वालों की मानें तो दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नजदीकियां थीं, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। किशोरी के पिता का कहना है कि उसकी की मंगलवार की सुबह से गायब थी इसकी तहरीर भी पुलिस को दी गयी थी।
🔴 युवक की बहन बोली
राहुल की बहन सिंधु ने बताया कि दोनों की बातचीत को लेकर आशु के घर में आए दिन विवाद होता था। कई बार झगड़ा और मारपीट तक हुई थी, जिसके बाद पंचायत के माध्यम से मामला सुलझा था, आशु की भाभी अपने मोबाइल से दोनों की बात कराती थी। गांव के लोग अभी भी इस भयावह घटना को समझ नहीं पा रहे। जिस बाग में बच्चे खेला करते थे, वहां दो मासूमों का शव झूलती मिलीं है चर्चा का विषय बना हुआ है। मां-बाप की चीखें और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
🔴 पुलिस के हाथ लगे सुराग
घटनास्थल से पुलिस के हाथ लगे तमाम सुराग राहुल-आशु की मौत को हत्या की ओर इशारा कर रहा है। राहुल के सिर पर चोट व पैंट पर खून का धब्बा और आशु का कुचला हुआ चेहरा आत्महत्या से इतर की कहानी बयां कर रही है। युवक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए आरोप लगाय है कि आशु के दो चचेरे भाई और उनका एक साथी पहले से साजिश रच रहे थे। परिजन इस बात को भी संदिग्ध मान रहे हैं कि फांसी में इस्तेमाल की गई रस्सी विदेशी थी, जबकि उनका एक रिश्तेदार विदेश में रहता है।
🔴 पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल का कहना है कि मामला बेहद संदिग्ध है। हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।" फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment