🔴 चार बार हो चुका है स्थानांतरण, फिर जमे है सीएचसी पर
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में मनबढई अपने चरम पर है। यहा न तो किसी को शासन का खौफ है और न ही अपने उच्चाधिकारियों का डर। मतलब साफ है कि यह मनबढ लोग बेलगाम है। तभी तो स्थानांतरण और पदोन्नति के बावजूद उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाकर डाक्टर सीएचसी पर कुण्डली जमाये बैठे है। मामला जिले के रामकोला सीएचसी का है।
स्वास्थ्य विभाग से जुडे सूत्रो का कहना है कि सीएचसी पर जबरिया बैठे डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता का तकरीबन तीन वर्ष पूर्व डिप्टी सीएमओ के पद पर पदोन्नति हो गया है पदोन्नति के दौरान से ही वह डिप्टी सीएमओ के पद के अनुरूप वेतन भी ले रहे है और सीएचसी पर बतौर एमओ कुण्डली जमाये बैठे है। इसमे कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर डाॅ. गुप्ता डिप्टी सीएमओ के पद पर पदोन्नति होकर डिप्टी सीएमओ रैंक का वेतन ले रहे है तो फिर सीएचसी पर बतौर एमओ क्यो प्रैक्टिस कर रहे है। अगर डाॅ. गुप्ता का विगत तीन वर्षों से डिप्टी सीएमओ पद के अनुरुप वेतन आहरण हो रहा है तो जिले पर बैठे विभाग-ए-शहंशाह क्या कर रहे है? सीएमओ द्वारा अब तक डाॅ गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई क्यो नही गयी ? ऐसे तमाम यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब सिर्फ और सिर्फ डाॅ. गुप्ता ही दे सकते है। यही वजह है कि इस संबध मे डाॅ. गुप्ता से उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर मीडिया उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। इस दरमियान लगातार तीन बार घंटी बजती रही लेकिन डाक्टर गुप्ता न तो फोन रिसीव किये और न ही कालबैक किया।
कहना ना होगा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर से 12 मार्च - 2025 पत्रांक जि.प्रअ /प्रभार2024-25/10979 के आदेश में निर्देशित किया गया है कि डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ /परामर्शदाता(लेबल-3) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला कुशीनगर को तत्काल प्रभाव से नोडल अधिकारी (प्रतिरक्षण कार्यक्रम ) नामित किया जाता है। डाॅ. आनन्द प्रकाश गुप्ता तत्काल नोडल अधिकारी (प्रतिरक्षण कार्यक्रम) का कार्य भार ग्रहण करते हुए राजकीय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करे एंव प्रभार प्रमाण पत्र संबंधित को प्रेषित करे। पत्र में आदेश का तत्काल पालन करने का निर्देश अंकित है। आदेश को सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही के लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित नौ संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। सातवे नम्बर पर डाॅ.आनन्द प्रकाश गुप्ता को भी प्रतिलिपि दर्शाया गया है। विभाग सूत्र बताते है कि सीएमओ द्वारा इसके पूर्व इस तरह के तीन आदेश जारी किये जा चुके है जिसे डाॅ. आनन्द प्रकाश कूडे मे डाल सीएमओ को ठेंगा दिखाते रहे है। अब सवाल यह उठता है कि सीएमओ के आदेश को लगातार ठेंगा दिखाने व डिप्टी सीएम का वेतन लेने वाले रामकोला सीएचसी के बतौर एमओ डाॅ आनन्द प्रकाश गुप्ता किसके शह पर जबरिया सीएचसी पर कुण्डली जमाये बैठे है?
No comments:
Post a Comment