🔴जर्जर बीसीबी मशीनों को बदलने का चलेगा कार्य
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना विद्युत उप केन्द्र पर जर्जर बीसीबी मशीनों बदलने के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
यह जानकारी पडरौना विद्युत उप केन्द्र के जेई शुभंम गोड ने देते हुए बताया कि 2 फरवरी को पडरौना विद्युत उप केन्द्र पर स्थापित पुरानी जर्जर फीडरों को बदलने का कार्य किया जाएगा ,जिसके वजह से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने जनता-जनार्दन से सहयोग व शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सुबह दस बजे तक अपने जरूरत के कार्यो को निपटा ले ताकि वाधित विद्युत आपूर्ति के दौरान अधिक दिक्कतें का सामना न करना पडे।
No comments:
Post a Comment