🔴नाबालिग को मां बनाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ मुह काला कर मां बनाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्शन लेते हुए एसपी कुशीनगर से 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

बतादे कि जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ वर्ष 2024 मार्च माह में एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसने 27 दिसंबर 2024 को एक बच्ची को जन्म दिया था। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया था, आरोपी जेल में है। हालांकि उस समय परिजन जब केस दर्ज कराने पहुंचे तो नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई की बजाय किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'गरीब हो या अमीर, पानी में चीनी पड़ेगा, तभी मीठा होगा। " मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने पीड़िता को न्याय दिलाने की गरज से इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की थी। इस पर एनएचआरसी ने मामला रजिस्टर्ड किया। इसके बाद को आयोग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लाॅ) ब्रिजवीर सिंह ने जारी आदेश में एसपी कुशीनगर से 72 घंटे में प्रकरण के सभी पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इसकी काॅपी डीजीपी उत्तर प्रदेश को भी भेजी गई है।
🔴 फ्लैशबैक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी मार्च 2024 को रात में शौच के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान पड़ोसी युवक विजय ने उसे अकेला देख उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी थी अगर किसी से बताया तो तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दूंगा। इसके डर से उसने घर वालों को कुछ नहीं बताया। कुछ माह बाद किशोरी का तबीयत खराब हुई तो बीमारी समझकर घर वाले उसका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां कराते रहे। आठवें महीने में घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे थाने पर पहुंचे और इसकी शिकायत की।
No comments:
Post a Comment