🔴 पलक झपकाते ही कबाड मे तब्दील हो जाते है ट्रक और लक्जरी वाहन
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के कसया थाना क्षेत्र में तकरीबन एक दर्जन कबाड के दुकानों पर चोरी के छोटे-बडे वाहन और ट्रक काटकर उसके स्प्रेयर अवैध तरीके से बाहर भेजे जा रहे है। सूत्र बताते है कि इन कबाडियों के दुकान पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लक्जरी वाहन, मालवाहक वाहन और ट्रक पलक झपकते ही गैस कटर से काटकर कबाड़ का रूप में तब्दील हो जाते हैं। ऐसी चर्चा है कि इस अवैध काले धंधे को नगर का एक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है जो स्थानीय प्रशासन व पुलिस से लगायत तथाकथित पत्रकारो को मैनेज कर इन कबाडियों के दुकान पर ट्रक आदि वाहन कटवाकर स्प्रेयर बाहर भेजता जाता है।
गौरतलब है कि एआरटीओ कार्यालय में वाहन काटने के लिए जनपद में कोई भी कबाड़ व्यापारी न तो पंजीकृत है और न ही अधिकृत है। इसके बावजूद कसया क्षेत्र मे तकरीबन एक दर्जन कबाड़ के दुकान पर बेखौफ भारी वाहने काटी जा रही है। इतना ही कबाड व्यापारियों द्वारा वाहन काटने की सूचना तक एआरटीओ कार्यालय में नहीं दी जाती है।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment