🔴 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण का सीधा प्रसारण
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में उनके आवास पर चलाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने 65 करोड़ मतदान के साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की महत्ता, आदिवासियों को समर्पित हुल दिवस, माँ के नाम वृक्ष लगाने, स्थानीय उत्पाद, ओलिम्पिक खेलों, हिंदी भाषा की वैश्विक पहुंच, योग परम्परा, संस्कृत के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
पीएम के मन की बात कार्यक्रम के समापन के पश्चात नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विगत 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती सहित आर्थिक विकास जैसे अनगिनत बेमिसाल कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जहा एक तरफ जनधन खाते, शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर गरीब वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है वहीं दूसरी तरफ मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना जैसे योजनाओं से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया है। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए नपाध्यक्ष ने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया। नगरपालिका द्वारा बरसात के दिनों में पूरे जुलाई माह तक विशेष सफाई व फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जलजनित रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
No comments:
Post a Comment