🔵42 वर्ष से बसे अजयनगर टोले की आबादी दर्ज कर घरौनी दिए जाने का मामला
🔴राजस्व टीम ने बताया कि विवादरहित गाटे की चौहद्दी का हुआ निर्धारण
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम बभनौली अजयनगर में सीलिंग भूमि में 42 वर्षों से बसे ग्रामीणों के आवासीय भूखंड को सामूहिक आबादी दर्ज कराकर घरौनी दिलाने के संबंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा एसडीएम तमकुहीराज को दिए गए निर्देश के क्रम में रविवार को राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की टीम ने बभनौली के टोला अजयनगर की सम्पूर्ण पैमाइश की। राजस्व टीम ने गाटा संख्या 501 की चौहद्दी उत्तर दक्षिण व पूरब पश्चिम की लंबाई व चौड़ाई का निर्धारण किया।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के प्रत्यावेदन के आधार पर डीएम उमेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद गुरुवार को गांव में आये थे और बाढ़विस्थापित अजयनगर का निरीक्षण किया था। एसडीएम तमकुही श्री चंद ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया था कि जिस भूखंड में बाढ़ विस्थापित बसे हुए हैं, उसका नक्शे के आधार पर चिन्हांकन कर नजरी नक्शे के साथ विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिसके क्रम में राजस्व निरीक्षण तमकुही अश्विनी राय , हल्का लेखपाल दिव्या श्रीवास्तव रविवार को सुबह 10 बजे गांव में।पहुंचे। फिर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार राय, रोजगार सेवक उपेंद्र राय, चुन्ना राय व ग्रामीणों के सहयोग से राजस्व टीम ने पैमाइश शुरू की। राजस्व टीम को प्रधान प्रतिनिधि संजय राय ने बताया कि वर्ष 1981 में तत्कालीन पडरौना तहसील अंतर्गत ग्रामसभा अमवाखास के विस्थापित बाढ़पीड़ितों को तमकुहीराज तहसील अंतर्गत बभनौली स्थित सेवरही चीनी मिल, सेवरही से अतिरिक्त घोषित यानी भूमि अराजी नंबर 501/7.9240 में बसाया गया था। पैमाइश में पाया गया कि हर विस्थापित परिवार के दरवाजे तक आने-जाने के लिए उत्तर-दक्षिण 20 कड़ी पूरब-पश्चिम 40 कड़ी चौड़ा मार्ग ग्रामीणों की सुविधा के लिए आरक्षित है। वर्तमान में अजयनगर, बभनौली पूरी तरह से व्यवस्थित हो चुका है। हर व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचने के लिए सड़क व जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण हो चुका है। राजस्व टीम ने उक्त गाटे का पश्चिम से पूरब व उत्तर दक्षिण सीमांकन किया गया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ उक्त गाटे के सम्पूर्ण रकबे पर बाढ़ विस्थापित बसाए गए हैं। गांव की सभी सड़के आरसीसी व पिच के साथ सभी संपर्क मार्ग पर पीडब्लूडी सड़क पर पुलिया के निर्माण हो चुका है। राजस्व निरीक्षक अश्विनी राय ने बताया कि इस गाटे से जुड़ा किसी भी न्यायालय में कोई विवाद नहीं है। यह विवाद रहित गाटा है। जिसके संबंध में एसडीएम साहब को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment