🔵 सडक के किनारे ठेला व्यवसायियों का अवैध कब्जा, घटतौली कर ग्राहकों को लगा रहे है चूना
🔴जाम की समस्या का सबसा बडा कारण है सडक पर ठेला लगाने वाले व्यवसायी
🔵फल विक्रेता सडक पर अवैध कब्जा कर शासन - प्रशासन को दे रहे है चुनौती
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पडरौना नगर के सुभाष चौक और तिलक चौक पर सडक के फुटपाथ पर स्थाई रूप से अवैध कब्जा करके ठेला लगाने वाले फल विक्रेताओं की गुण्डई चरम पर है। यह सडक पर न सिर्फ अवैध कब्जा कर शासन - प्रशासन को खुला चुनौती दे रहे है बल्कि दिन-दहाड़े ठेला पर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों मे घटतौली कर आम लोगो को लूट रहे है। मजे कि बात यह है कि जब ग्राहक द्वारा इन दूकानदारो की चोरी रंगे हाथों पकड ली जाती है तो वहा सभी ठेला वाले इकट्ठा होकर ग्राहक से मारपीट करने पर उतारु हो जाते है। इन अवैध अतिक्रमणकारी दूकानदारो को बगल में स्थित पुलिस चौकी का भी कोई खौफ नही है सीधे दावा करते है पुलिस क्या करेगी, पैसा किस बात की लेती है।
सुभाष चौक पुलिस चौकी के ईर्द-गिर्द ठेला लगाकर फल बेचने वाले दुकानदार खुलेआम घटतौली कर ग्राहकों को लूट रहे है। इन दूकानदार को बगल में स्थित पुलिस चौकी का भी खौफ नही है। वह चोरी और सीनाजोरी की फलसफा को सीना ठोक कर चरितार्थ कर रहे है। घटतौली करने वाले ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदारों की चोरी जब किसी ग्राहक द्वारा पकड ली जाती है तो वहा के अगल-बगल के फल विक्रेता भी इकट्ठा होकर ग्राहक से मारपीट करने पर उतारु हो जाते है। जब ग्राहक कोतवाली चलने की बात करता है तो यह दुकानदार ताल ठोकर बोलते है पुलिस क्या कर लेगी, पैसा किस बात कि लेती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह फल व्यवसायी सुभाष चौक स्थित पुलिस चौकी के संरक्षण मे घटतौली करते है? क्या सुभाष चौक पुलिस चौकी इन फल विक्रेताओं से घटतौली करने के एवज में पैसा लेती है? सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से सुभाष चौक ठेला पर फल बेचने वाले व्यवसायी खुलेआम घटतौली कर ग्राहको को लूट रहे है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि इन व्यवसायियों को पुलिस से तनिक भी खौफ नही है।
🔴सडको पर पर घूमते रहना चाहिए ठेला
जानकारों का कहना है कि हाथ से ढकेलने वाले ठेला पर समान रखकर एक जगह स्थाई रूप से बेचने का कोई प्रावधान नही है। ठेला पर समान (चाहे वह खाद्य पदार्थ हो या फिर अन्य) रखकर सडको पर घूमकर बेचने का नियम है। ताकि फुटपात पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए सुरक्षित हो और जाम की समस्या उत्पन न हो। लेकिन इसके विपरीत ठेला व्यवसायी सडक के फुटपाथ पर स्थाई कब्जा कर अपनी दुकान सजाकर शासन-प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।
No comments:
Post a Comment