🔴 कोरमपूर्ति मात्र बनकर रह गयी स्वास्थ्य समिति की बैठक, खराब प्रदर्शन करने वाले एमओआईसी को सीडीओ ने लगायी फटकार
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम व दस्तक अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक कोरमपूर्ति मात्र बनकर रह गयी है। हर बार ऐसा देखा जाता है कि बैठक होती है लंबी चौड़ी बाते होती है योजनाओं की समीक्षा की जाती है, समीक्षा के दौरान कमियों को दूर करने का निर्देश दिया जाता है कुछ लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगायी जाती है। फिर फोटो खिंचने की रस्म अदा करने के बाद नाश्ता - पानी कर बैठक की परम्परा का इतिश्री कर अधिकारी चलते बनते है। परिणाम स्वरूप कमियां जस की तस बनी रहती है।
बतादे कि सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम व दस्तक अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, आशाओं के द्वारा होम विजिट, डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार आदि की स्थिति की हर बार की तरह खानापूर्ति समीक्षा हुई। इसके अलावा आशा कार्यकत्रियों की भुगतान, बच्चों के टीकाकरण मे खराब प्रदर्शन करने वाले संबंधित सीएचसी के एमओआईसी से सीडीओ ने पूछताछ की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दिन वीसी के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया। बैठक दौरान टीकाकरण के कार्य में ग्राम प्रधान को सम्मिलित करते हुए कैंप का आयोजन कर मेडिकल चेकप सहित टीकाकरण कराये जाने का निर्देश सीडीओ ने दिया।
🔴 केन्द्र पर उपकरण उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश
सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने समीक्षा के क्रम में हीमोग्लोबिन जांच, यूरिन टेस्टिंग, एचआईवी जांच के लिए सीएचसी और पीएचसी पर सभी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ ने आशाओं द्वारा नियमित रूप से होम विजिट करने व सभी एमओआईसी को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के साथ साथ सभी एमओआईसी को अपने क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग करने लिए निर्देशित किया।
🔴फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का सीडीओ ने मांगा माइक्रो प्लान10 अगस्त से शुरू होकर 2 सितम्बर तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने माइक्रो प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा किसी को भी खाली पेट, गंभीर रोगियों, दो साल से छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं को नहीं दिया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि गोली खिलाते समय फोटोग्राफ्स अवश्य ली जाए तथा सभी को गोली अपने सामने ही खिलाया जाए इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी भी नामित किए जाने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जरूरी निर्देश दिये ।
🔴 एमओआईसी को लगी फटकार
दस्तक अभियान के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति के समीक्षा में तमाम केन्द्रो की प्रगति रिपोर्ट बेदह खराब व निराशाजनक रही। इस पर सीडीओ ने खराब प्रगति वाले केन्द्र के एमओआईसी को फटकार लगाते हुए परम्परा का औपचारिक निर्वहन किया। इसी कडी मे स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुडे शिक्षा, जिला पंचायती राज, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण तथा जिला आपूर्ति विभाग के कार्यो का सीडीओ ने समीक्षा की और उनके दायित्वों के आवश्यक निर्देश देकर समीक्षा बैठक की औपचारिकता पुरी की गयी ।
No comments:
Post a Comment