सभी एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, June 2, 2024

सभी एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार

🔴तीन एग्जिट पोल का दावा 400 पार 🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सकुशल निपटने के बाद जो एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) सामने आया है उसमे सभी सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। मजे की बात यह है कि सत्तारूढ़ राजग गठबंधन इस बार तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने मे सफल हो सकती है। अगर एग्जिट पोल का अनुमान सच साबित होता हैं, तो मोदी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दिलाने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 
काबिलेगौर है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने गठबंधन के लिए '400 पार' का नारा दिया था। फिलहाल तीन सर्वे में भाजपा को 400 या उससे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की कुल संख्या 353 थी। इसके अलावा कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं।आंकड़ों के अनुसार इस बार एनडीए गठबंधन पिछली बार का आंकड़ा भी पार कर जाएगा. देशभर की 543 में से 353-383 सीटों पर एनडीए का कब्जा हो सकता है. वहीं, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई के खाते में 152-182 सीटें जाने का असार दिख रहा है. सी-वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक जहा दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भाजपा बड़ा कमाल कर सकती हैं. वहीं, 8 राज्यों में बीजेपी के क्लीन स्वीप का अनुमान है. आईएनडीआई अलायंस की बात करें तो गठबंधन को चार राज्यों में बड़ा फायदा हो सकता है। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में गठबंधन को लाभ मिल सकता है।
🔴आंध्रप्रदेश लोकसभा एग्जिट पोल 

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी ( टीडीपी ) का गठबंधन है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि यहां गठबंधन के खाते में 21 से 25 सीटें जा सकती हैं, जबकि आईएनडीआई गठबंधन यहां खाता नहीं खोल पाएगी और अन्य दलों के खाते में 0-4 सीटें जा सकती है।
🔴अरुणाचल प्रदेश

लोकसभा दो सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में भी INDIA गठबंधन को झटका लग सकता है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि विपक्षी गठबंधन को इस बार एक भी सीट जाते नहीं दिख रही. वहीं, बीजेपी के खाते में दोनो सीट आने की संभावना रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी नतीजे यही थे और दोनों सीटें बीजेपी के खाते मे थीं।
🔴 असम लोकसभा रिजल्ट 

एग्जिट पोल के अनुसार असम की 14 लोकसभा सीटों पर INDIA गठबंधन 2 से 4 सीटें जीत सकता है। इसके विपरीत एनडीए के खाते में 10 से 12 सीटें जा सकती हैं
 
 🔴 छ्त्तीसगढ़ लोकसभा रिजल्ट 

छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी को लाभ मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हो सकता है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी की 1 से दो सीट बढ़ सकती हैं. पिछली बार राज्य के 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 3 सीट गई थी. एग्जिट पोल ने इस बार बीजेपी के लिए 10-11 और कांग्रेस के लिए 0-1 सीट का अनुमान जताया है। 
🔴दिल्ली एग्जिट पोल

देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी को इस बार 1 से 3 सीटों का नुकसान हो सकता है. पिछले चुनाव में पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों पर क्लीन स्वीप किया था. एग्जिट पोल का अनुमान है कि इस बार पार्टी की सीटें घटकर 4-6 हो सकती है. वहीं, आईएनडीआई को 1-3 सीटों का फायदा हो सकता है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है और दोनों ही आईएनडीआई का हिस्सा हैं. कांग्रेस ने 4 और आप ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 
🔴गुजरात एग्जिट पोल रिजल्ट

गुजरात की 26 सीटों पर 2019 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. एग्जिट पोल का अनुमान है कि इस बार पार्टी क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी और उसे एक सीट का झटका लग सकता है और ये एक सीट  आईएनडीआई गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 25-26 सीटों का अनुमान लगाया है।

 🔴हरियाणा एग्जिट पोल 

एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में एनडीए और आईएनडीआई गठबंधन के पास बराबार सीटें आ सकती हैं. राज्य में 10 लोकसभा सीटें हैं और एग्जिट पोल ने एनडीए और आईएनडीआई के लिए 4-6 सीटों का अनुमान दिया है।

🔴जम्मू-कश्मीर

एग्जिट पोल साल 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया था और उसके बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस बार एनडीए को 5 सीटों में से 1-2 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आईएनडीआई गठबंधन को 0-1 सीट मिलने का असार दिख रहा है। वहीं, 2-3 सीटें अन्य दलों के खाते में जा सकती हैं. 5 सीटों में से 2 जम्मू और 3 कश्मीर में हैं।
🔴कर्नाटक एग्जिट पोल

एग्जिट पोल का अनुमान है कि कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 23-25 पर एनडीए को मिल सकती है.आईएनडीआई गठबंधन के लिए 3-5 सीटों का अनुमान लगाया गया है।

🔴केरल एग्जिट पोल 

केरल में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि 20 सीटों में से आईएनडीआई गठबंधन के खाते में 17-19 सीटें जाने का अनुमान है, एनडीए के पास 1-3 सीट जा सकती है. लद्दाख एग्जिट पोल रिजल्ट 2024 लद्दाख की एक लोकसभा सीट पर अनुमान लगाया गया है कि एनडीए यहां खाता नहीं खोल पाएगी। यह सीट आईएनडीआई के खाते मे जा सकती है। मध्य प्रदेश एग्जिट पोल मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल का दावा है कि एनडीए को इस बार 1-2 सीट का नुकसान हो सकता है. बीजेपी को 26-28 और आईएनडीआई गठबंधन को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थीी।

🔴महाराष्ट्र एग्जिट पोल रिजल्ट

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से इस बार एनडीए के खाते में 22-26 और आईएनडीआई गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना हैं. हालांकि, 2019 की तुलना में इस बार स्थिति अलग है. इस बार शिवसेना और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंट चुकी है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और उद्धव ठाकरे (शिवसेना) दो गुट बन चुके हैं और इसी तरह एनसीपी में अजित पवार और शरद पवार दो गुट मे हो गए हैं. एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार गुट बीजेपी के साथ है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस साथ मैदान में उतरे थेे।
🔴राजस्थान एग्जिट पोल 

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं और पिछले चुनाव में एनडीए 24 सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास गई थी. एग्जिट पोल की माने तो गया कि इस बार एनडीए के लिए 21-23 और आईएनडीआई गठबंधन के लिए 2-4 सीटें जा सकती हैं।

🔴तमिलनाडु एग्जिट पोल

 39 सीटों वाले तमिलनाडु को लेकर एग्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि आईएनडीआई गठबंधन के पास 37-39 सीटें जा सकती हैं, जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में 0-2 सीटों का अनुमान लगाया गया है।

🔴तेलंगाना एग्जिट पोल

तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में कांग्रेस सत्ता में है. एग्जिट पोल ने एनडीए और आईएनडीआई गठबंधन दोनों के लिए 7-9 सीटों का अनुमान लगाया है. अन्य दलों के पास 0-1 सीट जा सकती है।

🔴त्रिपुरा एग्जिट पोल

त्रिपुरा की 2 लोकसभा सीटों के लिए किए गए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि आईएनडीआई गठबंधन यहां खाता नहीं खोल पाएगा, जबकि दोनों सीटें एनडीए के पास जाती दिख रही हैं।
🔴उत्तराखंड एग्जिट पोल

वर्ष 2019 में बीजेपी ने उत्तराखंड में क्लीन स्वीप किया था और सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में थीं. एग्जिट पोल का अनुमान है कि इस बार एनडीए के पास 4-5 सीटें जा सकती हैं, जबकि आईएनडीआई गठबंधन को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही।

🔴 यूपी में भाजपा का जलवा बरकरार 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का फिर से जलवा बरकरार रहने की उम्मीद है. इस बार उसके लिए यूपी से 66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी अकेले 62 सीटें जीतने जा रही है. वहीं,कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का मिलकर चुनाव लड़ना दोनों दलों के लिए फायदेमंद नहीं दिख रहा है. इंडिया गठबंधन के खाते में 14 सीटें जा सकती हैं. बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 62 सीटों के अलावा समाजवादी पार्टी को 11 सीटें तो कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिल रही है, तो 2 सीटों पर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को जीत मिल रही है. वहीं अकेले चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी का इस बार खाता तक नहीं खुल रहा है, जबकि 2019 में उसे 10 सीटों पर जीत मिली थी. सपा को इस बार 6 सीटों का फायदा दिख रहा हैै। 
🔴बिहार में जेडीयू को लग सकता है झटका 

एग्जिट पोल सर्वे में बिहार में भी बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिल रही हैं. बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को घाटा लग सकता है. राज्य में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 17 तो जेडीयू को 7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को भी 4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आरजेडी को 6, कांग्रेस को 2, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को एक और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं. पूर्व सीएम मांझी की पार्टी भी एनडीए के साथ है. कांग्रेस को 2019 के चुनाव में एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि उसे 2 सीटें मिलने का अनुमान है. एलजेपी को 2019 के मुकाबले इस बार 2 सीट का नुकसान होता दिख रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here