🔴 स्वामी प्रसाद मौर्य की मायावती से नहीं बनी बात कुशीनगर सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से की दावेदारी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । आईएनडीआई गठबंधन और बसपा से बात नही बनने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपनी खुद की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। कहना ना होगा कि मौर्य पहले कांग्रेस व सपा के संपर्क में थे और आईएनडीआई गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन गठबंधन ने उन्हें अपना हिस्सा नही बनाया। इसके बाद स्वामी प्रसाद बसपा के संपर्क मे गये किन्तु यहा भी जब बात नही बनी है तो वह खुद की अपनी पार्टी से कुशीनगर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के तीसरे दिन मौर्य तीन सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि निर्दल प्रत्याशी अतुल ने एक सेट मे अपना पर्चा पत्र भरा है।
काबिलेगौर है कि सूबे के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा सुप्रीमों मायावती के संपर्क मे थे इसके बाद स्वामी प्रसाद को बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी मगर मायावती के साथ उनकी बात नहीं बन पाई है। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुशीनगर लोकसभा सीट को लेकर अपना रुख साफ कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लोकसभा क्षेत्र संख्या-65 कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में वह 9 मई को नामांकन करेगें। इसी कडी में वह गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित कलेक्ट्रेट भवन के जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में पहुंचे। यहा मौर्य ने सारी औपचारिकताएं पुरी कर डीएम के समक्ष तीन सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
🔴 बसपा से भी नहीं बनी बातसियासी हल्कों में ये चर्चाएं सुनी जा रही थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के संपर्क में है और जल्दी ही बसपा में शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि यदि वे बसपा में शामिल नहीं हुए तो उनका बसपा के साथ गठबंधन हो सकता है और वह बसपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में कुशीनगर से चुनाव लड़ सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय तक बसपा में रहे हैं और उन्हें पार्टी का कद्दावर नेता माना जाता था। बसपा में रहने के दौरान उन्हें मायावती का काफी करीबी माना जाता था। हालांकि बाद में उन्होंने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा के राज में पांच साल तक मंत्री रहने के बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। पिछले दिनों उन्होंने सपा से भी इस्तीफा देकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है।
🔴 आसान नही स्वामी की राह
बतादे कि कुशीनगर लोकसभा सीट पर पूर्वांचल की अन्य सीटों के साथ सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है। आखिरी चरण वाली सीटों के लिए 7 मई से नामांकन शुरू हो गया है। कुशीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से चार विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी जबकि एक सीट पर भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी का कब्जा है। इस कारण इस लोकसभा क्षेत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य की सियासी राह आसान नहीं मानी जा रही है। उन्हें भाजपा, सपा और बसपा प्रत्याशियों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
🔴अब तक चार उम्मीदवार दाखिल कर चुके है पर्चा
नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अब तक विभिन्न दल सहित निर्दल कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। इसमे पहले दिन भाजपा से विजय दूबे, दुसरे दिन अपना दल युनाइटेड से अमीरुल्लाह तीसरे दिन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य और निर्दल प्रत्याशी के रूप मे अतुल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
No comments:
Post a Comment