🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के गांगरानी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सनोली सिंह ने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल टाप किया है। सोनाली के इस प्रर्दशन पर विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सलोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है विद्यालय को इस पर गर्व है।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवी व बारहवी परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। दसवी की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च एंव बारहवी कक्षा की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था। घोषित परीक्षा फल मे बारहवी की छात्रा सलोनी सिंह 95.6 फीसदी अंक पाकर स्कूल टाप की है जबकि शनि कुमार 92 प्रतिशत व राजवीर सिंह 87.6 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः स्कूल मे दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कहना न होगा कि सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सलोनी वर्ष 2022 मे दसवी कक्षा मे 93.6 प्रतिशत अंक पाकर केन्द्रीय विद्यालय टाप की थी। सोलोनी घर पर नियमित दस से बारह घंटे पढाई करती है उसने अब तक कभी ट्यूशन का सहारा नही लिया। सलोनी का कहना है कि नियमित क्लास और क्लास मे मन लगाकर पढाई करने के बाद ट्यूशन की कोई आवश्यकता नही पडती है। पढ-लिखकर आईएएस बनने ख्वाहिश रखने वाली सलोनी अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनो को देती है।
No comments:
Post a Comment