🔴जनपद मे हाईस्कूल का 89.75 व इंटरमीडिएट84.17 फीसदी रहा परीक्षाफल
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल परीक्षा मे स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज खड्डा की छात्रा सालोनी जायसवाल ने 96.17 प्रतिशत अंक पाकर जनपद टॉप की है वही व जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज के मेधावी छात्र फैजान अली अंसारी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का मान बढाया है। प्रदेश की सूची में हाईस्कूल की दो और इंटरमीडिएट के छह छात्रो ने जगह बनायी है। इन सभी छात्रों को बधाई और शुभकामना देने वालो का तांता लगा रहा। जनपद मे हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.75 व इंटर परीक्षाफल 84.17 फीसदी रहा।
गौरतलब है जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 361 विद्यालयों में हाईस्कूल के 61503 और इंटर के 51508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 57473 व इंटर में 48502 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 51581 तथा इंटर में 40827 सफल हुए हैं। नतीजतन हाईस्कूल मे 89.75 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 84.17 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा की सलोनी जायसवाल ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है। जबकि दुदही के कोकिलपट्टी स्थित आरकेएमआईएम कॉलेज की आरुषि गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे और संतपुष्पा इंटर कॉलेज ढाढा के पुष्कर चौहान ने 96.17 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। जिले की टॉपटेन सूची में 19 होनहारों ने जगह बनाई है। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 84.17 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। इंटर में जेपी इंटर कॉलेज कप्तानगंज के फैजान अली अंसारी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया है। एलएमआईसी लोकमान्य इंटरमीडिएट कॉलेज जानकीनगर सेवरही के रवि शर्मा ने 96.60 और विवेकानंद इंटर कॉलेज बरवां कला के आकांक्षा गुप्ता ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान व किसान इंटर कॉलेज कुंदुर के अनुराग कुमार सिंह ने 96.40 प्रतिशत और चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी के शहबाज अली ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
🔴 हाईस्कूल मे जनपद के टॉपटेन छात्रों की सूची1- सलोनी जायसवाल, 97.17 - स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, खड्डा, 2- आरूषि गुप्ता, 97 - आरकेएमआईएम कॉलेज कोकिलपट्टी, दुदही, 3- पुष्कर चौहान, 96.17 - संतपुष्पा इंटर कॉलेज, ढाढा, 4- श्रेयांश उपाध्याय, 95.50- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, खड्डा, 5- अतीरा अली, 95.33- डीपीआईसी चिरगोड़ा, 6- प्राची शर्मा, 95.17 - सच्चिदानंद इंटर कॉलेज, कप्तानगंज, 6- ज्ञानेंद्र शर्मा, 95.17- किसान इंटर कॉलेज, मथौली बाजार, 6- सुमैया, 95.17 - एसएन गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, पिपरहिया, कसया, 7- आदिति शर्मा 95 - महर्षि अरविंद विद्या मंदिर, कसया, 7- जयकरण भारती, 95- बासुदेव पांडेय इंटर कॉलेज गोइतीखुर्द, 7- सत्यम सिंह, 95- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी, 8- नितिन यादव 94.83- संत पुष्पा इंटरमीडिएट कॉलेज ढाढा, 8-तन्नू पटेल, 94.83- विद्या मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज काजीपुर तमकुही, 9- सचिन कुमार कुशवाहा, 94.67- भगवान बुद्ध आदर्श इंटर कॉलेज चंदन बरवां, 9- निल्लू, 94.67- श्रीमती मालती देवी इंटर कॉलेज दुदही, 9- प्रियांजलि राय, 94.67- मां दुर्गा नागेश्वर यूएमवी परसौनी खुर्द कुड़वापट्टी,10- संदीप कुमार, 94.50- महर्षि अरविंद विद्या मंदिर कसया, 10- सूर्यांश श्रीवास्तव, 94.50- महर्षि अरविंद विद्याल मंदिर कसया, 10- अंजलि उपाध्याय, 94.50- महर्षि अरविंद विद्याल मंदिर कसया।
🔴 इंटर टॉपटेन की सूची
1- फैजान अली अंसारी, 97 - जेपी इंटर कॉलेज कप्तानगंज, 2- रवि शर्मा, 96.60 एलएमआईसी लोकमान्य इंटर कॉलेज जानकीनगर सेवरही, 2-आकांक्षा गुप्ता, 96.60 - विवेकानंद इंटर कॉलेज बरवां कला 3-अनुराग कुमार सिंह, 96.40- किसान इंटर कुंदुर, 3- शहबाज अली, 96.40- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी, 4- तन्नू मिश्रा, 96- बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर, 5- श्रेया कुशवाहा 95.60- गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा, 6- पंकज, 95.40- रामप्रीत इंटर कॉलेज पिपराजटामपुर 6- शिवा कुशवाहा, 95.40- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी, 6- गोल्डी सिंह, 95.40- गौतम सिंह इंटर कॉलेज कारीतिन, 7- सत्यम जायसवाल, 95- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा, 7- आशिक अली, 95- जेपी इंटर कॉलेज कप्तानगंज, 7- विनित मिश्रा, 95- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी 7- शिवम रावत, 95- केदारनाथ ओझा इंटर कॉलेज झांगा, 8- आशुतोषश्याम त्रिपाठी, 94.80- जनता इंटर कॉलेज धुरिया, 8- सोनी गुप्ता, 94.80- नवजीवन इंटर कॉलेज पटहेरवा।8- कलीम अली, 94.80- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा, 8- अमन सिंह, 94.80- संत पुष्पा इंटर कॉलेज ढाढा, 8- प्रवीण कुमार गुप्ता, 94.80- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी, 9- सबरीन खातून, 94.60- आरकेएम इंटर कॉलेज कोकिलपट्टी दुदही, 10- तमन्ना खातून, 94.40- फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुही, 10- प्रिया कुशवाहा, 94.40- चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी।
🔴हाई स्कूल में साब्या एवं इंटर में रामप्रवेश का बीआईसी इंटर कॉलेज में रहा श्रेष्ठ प्रदर्शनभारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज की हाईस्कूल की साब्या सिंह ने 600 मे 555 अंक प्राप्त किया जो कुल का 92.5% है। इसके अतिरिक्त हाई स्कूल में विद्यालय के आदित्य शाह को कुल 544 अंक प्राप्त हुए जो 90.47 अंक है। इसी प्रकार फरहान को हाई स्कूल में 534, अयान को 530 अमृता चौहान को 528 माधुरी यादव को 547 अंक प्राप्त हुए। जबकि इंटरमीडिएट में रामप्रवेश ने कचल पूर्णांक 500 मे 458 अंक प्राप्त किया जो कुल अंको का 91.6% है। इसी तरह श्वेता को 447 अंक प्राप्त हुए है। आलिया इशरत को 89.02%,आयुषी साहा 88 4% और गोलू सनी को 87.02% अंक प्राप्त हुए। इन छात्र-छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवेंदु भूषण कुशवाहा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं के प्रदर्शन बहुत अच्छे रहे हैं उनको ढेर सारा आशीर्वाद और जिनके प्रदर्शन में किसी प्रकार की कोई कमी भी रही है उन्हें दुखी होने की जरूरत नही है बल्कि उन्हें अभी से दो गुने उत्साह के साथ आगे की तैयारी में जुट जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षाअंतिम परीक्षा नहीं होती।
साढी खुर्द स्थित एसबी इंटर कालेज मे हाईस्कूल की परीक्षा में सृष्टि चौबे 91 प्रतिशत, आचल गुप्ता 89.83 फीसदी, मजरीना खातून और अंजेश यादव संयुक्त रूप से 87.50 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही, जब इंटरमीडिएट मे संजू 88 प्रतिशत पाकर प्रथम अनुपम 86.60 प्रतिशत के साथ द्वितीय व रिमझिम तिवारी 89.60 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान रही।
🔴 डीआईओएस बोले
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने कहा कि बोर्ड की तरफ से घोषित हुए परीक्षा फल में हाईस्कूल का रिजल्ट जिले में 89.75 और इंटर का 84.17 प्रतिशत बना है। हाईस्कूल में सलोनी जायसवाल और इंटर में फैजान अली अंसारी ने जिला टॉप किया है। होनहारों ने बेहतर अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
No comments:
Post a Comment