डोल मेला मे व्यवस्थाओ का चेयरमैन ने लिया जायजा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 9, 2023

डोल मेला मे व्यवस्थाओ का चेयरमैन ने लिया जायजा

🔴मेला की सकुशल सफलता पर ज्ञापित किया धन्यवाद 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव  के दो दिन बाद पडरौना में परम्परागत तरीके से उठने वाले डोल एंव मेला को लेकर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने समस्त डोल अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर उनकी आवश्यकताओं और सुविधाओं की जानकारी ली और समितियो को जरूरत के हिसाब से नगरपालिका द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया।  इसके बाद पालिकाध्यक्ष सभी डोल अखाड़ा समितियो के  बीच उपस्थिति होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

गौरतलब है कि मेला मे डोल झांकी व अखाड़े को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर के प्रमुख मार्गों की विशेष साफ- सफाई के साथ पानी टैंकर की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा सडको पर पानी का छिड़काव कराया गया था ताकि मेले मे धूल मिट्टी से लोग प्रभावित न हो।  डोल मेला के दरम्यान  नगरपालिका के जलकल परिसर में मेला मे आये अतिथियों व श्रद्धालुओं के लिए जलपान के साथ साथ चिकित्सक सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी थी। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि प्रदेशभर मे कुशीनगर जनपद के पडरौना डोल मेले का विशेष पहचान है। डोल मेला मे भगवान श्री कृष्ण की विशेष झाँकी के अलावा विभिन्न तरह के मनमोहक झाँकियो का प्रदर्शन किया जाता है। साथ ही इसके अखाड़े में ही युवा खिलाड़ियों द्वारा अपनी कलाओं का  हैरतअंगेज तरीके से प्रदर्शन किया जाता है। अखाड़ा खेलते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्थानीय मेले  जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ठेले, खोमचेवाले और अन्य स्ट्रीट वेंडर्स की अर्थव्यवस्था का बड़ा स्रोत साबित होते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर के सबसे बड़े पर्व में से एक डोल मेले में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष भागीदारी दर्ज कराते है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, नपाकर्मियों, पुलिस प्रशासन सहित आमजन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मौके पर  अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा एडवोकेट अरविंद कुशवाहा, रितेश जायसवाल, अंशु जायसवाल, संतोष चौहान, आद्या राय, राजेश जायसवाल, भास्कर शर्मा, आर्यन शर्मा, अनूप गोंड, सुनील चौहान,ब्रजेश शर्मा आलोक चौबे ललित जायसवाल आकाश वर्मा अमित तिवारी  राहुल सिंह गौरब रौनियार मनोज केसरी पवन जायसवाल, राजेश कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा के अलावा कार्यकर्ता गण व नपा के कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here