G20 समिट का पहला सेशन खत्म, द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 9, 2023

G20 समिट का पहला सेशन खत्म, द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू

🔴भारत पहली बार जी 20 सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में दुनिया को अपनी संस्‍कृति, शक्ति और सामर्थ्‍य दिखाने के लिहाज से भारत के पास ये बड़ा मौका है

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया भर के बड़े महाशक्तियों के जमावड़े के बीच जी20 की बैठक का श्रीगणेश हुआ , इस दौरान दिल्ली में बेहद सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। जमीन पर भारी संख्या में जवान तैनात हैं तो यमुना नदी में पेट्रोलिंग जारी है। इसके अलावा आसमान से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। 

कहना न होगा कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत मंडपम में शनिवार को जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत किया। यहा बताना जरूरी है कि मेहमानों का आगमन गुरुवार से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को देर शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक हुई। इसके अलावा, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होने वाली है।स्वागत संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है।

जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समिट में पहले दिन पहले सेशन में वन अर्थ सब्जेक्ट पर चर्चा हुई. मानव का विकास आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है. भारत ने लाइफ मिशन जैसी पहल पर काम किया है. ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है. एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल, प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया। "

🔴'वन अर्थ' सत्र में पीएम ने किया मेहमानों का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन स्थल 'भारत मंडपम' पहुंचे विश्व नेताओं का वन अर्थ सत्र में स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी नेताओं से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया और इस दौरान पृष्ठभूमि में ओडिशा के पुरी स्थित सूर्य मंदिर के कोणार्क चक्र की प्रतिकृति ने स्वागत स्थल की शोभा बढ़ाई।

🔵'वन अर्थ' सत्र की ओर बढ़ चुके हैं मेहमानों के कदम

भारत जी20 अध्यक्षता के दौरान समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अब जी20 के मेहमान जी20 के पहले सत्र 'वन अर्थ' की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। पीएम मोदी ने सभी आमंत्रित और जी20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष का वेलकम किया है।

🔴जी20 की बैठक में शामिल हुए यह देश 

दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में 19 व्यक्तिगत देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। हिस्सा लेने वाले देशों में ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, जर्मनी, भारत, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं। इसी के साथ जी20 के सदस्य देश, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की जनसंख्या के लगभग दो- तिहाई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

🔴 इन देशों के नेताओं से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी दोपहर 1:45 बजे यूके के पीएम ऋषि सुनक से द्विपक्षीय बैठक किये। उसके बाद जापान और जर्मनी से मिलें। पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे इटली के पीएम से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. वह अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की। सलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं.।

🔴 पीएम आज करेंगे 4 द्विपक्षीय बैठकें

लंच के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जी20 शिखर सम्मेलन से इतर चार द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है. पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करेंगे। 

🔴दो सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों को दिया जायेगा 'अशोक चक्र' का चांदी बैज

जी20 शिखर सम्मेलन के 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों को तेलंगाना में बना भारतीय प्रतीक 'अशोक चक्र' का चांदी बैज दिया जाएगा. करीमनगर हस्तशिल्प कल्याण सोसायटी को चार महीने पहले तेलंगाना हस्तशिल्प विकास निगम के माध्यम से सिल्वर फिलिग्री के निर्माण का ऑर्डर मिला था।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here