🔴पुलिस व प्रशासन की छापेमारी के बावज़ूद अवैध कारोबारियों मे नही है खौफ
🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर । बुद्धनगरी मे वर्षों से संचालित हो रहे देह व्यापार का अनैतिक कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। वजह यह है कि यहां देहव्यापार के धंधे मे जुडे कारोबारियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि इन्हे न तो समाज की चिंता है और न ही प्रशासन के किसी कार्रवाई का खौफ। यही वजह है कि बीते शनिवार को अनैतिक कारोबार को संचालित कर रहे विटारा गेस्ट हाउस पर महिलाओं ने हल्ला बोलकर उग्र प्रदर्शन किया। गेस्ट हाउस मे रंगरलियां मनाने पहुचे युवक-युवतियों को खूब लताडा और संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तकरीबन एक घंटे तक चले इस आन्दोलन की भनक पुलिस को नही लगी। मीडिया ने जब मामले को उठाया तो रविवार को पुलिस ने बुद्धनगरी के तमाम होटल व गेस्टहाउस मे बेखौफ चल रहे देह व्यापार का विरोध कर रही महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली।
काबिलेगौर है कि कुशीनगर मे वर्षों से अवैध रुप से संचालित देह व्यापार का कारोबार बंद होने का नाम नही ले रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि इन अवैध व अनैतिक कारोबारियों के खिलाफ सरकारी तंत्र द्वारा सार्थक कार्रवाई न होना बताया जा रहा है। नतीजतन होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउसो से देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले कारोबारी बेअंदाज है और इन्हें अपने इस अवैध कारोबार को लेकर तनिक भी किसी से खौफ नही है। वह अपने इस धंधे को ताल ठोकर संचालित कर रहे है। देहव्यापार के अनैतिक धंधे से आजिज़ आकार शनिवार को कसया नगर के आसपास गांव से जुडी महिलाओं ने बुद्धनगरी मे एक किराये के मकान मे संचालित विटारा गेस्ट हाउस पर पहुंचकरउग्र प्रदर्शन किया। महिलाओं ने होटल संचालक पर नाबालिग लडकियों और महिलाओं से देहव्यापार कराने का आरोप लगाते हुए इस अनैतिक कारोबार को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करने के लिए हो-हल्ला मचाने लगी। इस दरम्यान होटल संचालक महिलाओं पर झूठा आरोप लगाने की दुहाई दे रहा था तभी गेस्ट हाउस से तीन लड़कियां बाहर निकलकर भागने लगी जिसे देख विरोध करने वाली महिलाओं ने पकड लिया और जमकर लताड़ लगायी। प्रर्दशनकारी महिलाए गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का आक्रोश देख ग्राहक और होटल मालिक भाग खडे हुए। तकरीबन एक घंटे तक महिलाओं का प्रर्दशन चलता लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुची। महिलाओं की हल्लाबोल प्रर्दशन देख तथागत की धरती पर देह व्यापार का कारोबार करने वाले कारोबारियों में खलबली मंच गयी।
🔴देह व्यापार के विरोध मे प्रर्दशन करने वाली महिलाओं पर मुकदमा दर्जबुद्ध मार्ग तिराहे से सटे विटारा गेस्ट हाउस में देह व्यापार का आरोप लगाकर उग्र प्रदर्शन और हंगामा करने वाली महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज लिया। पुलिस यह कार्रवाई अनिरुद्धवा निवासी रामेश्वर उर्फ भोला कुशवाहा की तहरीर पर की है। पुलिस ने दो पुरुषों और अज्ञात महिलाओं पर तोड़फोड़, गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी में केस दर्ज किया है। जानकारों का कहना है कि प्रर्दशनकारी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद देह व्यापार से जुडे कारोबारियों का हौसला फिर बुलंद हो गया है।
🔴 प्रर्दशनकारी महिलाएं बोली
बुद्धनगरी मे जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार का विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि इस अनैतिक कारोबार से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां रहने वाले परिवारों की बदनामी हो रही है। आने वाले समय में लोग यहां रहने वाले लोगों के घर से रिश्ते बनाने से भी कतराएंगे। उनका कहना है कि इसी रास्ते से पुरुष, महिलाएं, बच्चे आते-जाते हैं। सैकड़ों छात्राएं कुशीनगर पढ़ने आती-जाती हैं। इस तरह के कृत्य से बच्चो पर बुरा असर पडेगा।
बुद्धनगरी मे इन दिनों जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार, अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट व होटलों मे बेखौफ चल रहा है। जगजाहिर है कि कुशीनगर नेशनल हाइवे के किनारे हिरनहापुर से गोपालगढ के बीच संचालित अवैध रेस्टोरेंट और होटल देह व्यापार कारोबार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा कुशीनगर मंदिर एरिया के समीप कुछ होटलो मे भी यह अवैध धंधा बेरोक-टोक इस कदर फल फूल रहा है कि स्थानीय लोग आजिज आ गए है। मजे की बात यह है कि लगातार मीडिया द्वारा इस अनैतिक व अवैध कारोबार का मामला उठाने और पुलिस प्रशासन के छापेमारी के बाद भी यह धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है। यही वजह है कि इस अनैतिक कारोबार के विरोध मे शनिवार को कसया नगर के आसपास के गांवों की महिलाएं लामबंद हुई और बुद्ध मार्ग के किनारे एक मकान मे संचालित विटारा गेस्ट हाउस पर हल्ला बोल दिया।
No comments:
Post a Comment