🔴 25 हजार का ईनामी तस्कर पुलिस के हत्थे चढा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।जनपद के तमकुहीराज के लतवाचट्टी के समीप फोरलेन पर शुक्रवार आधी रात को पुलिस के साथ एक बदमाश की मुठभेड़ मे हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे पैर में गोली लगने के इ बाइक सवार पशु तस्कर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने घायल तस्कर के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। घायल तस्कर 25 हजार रुपये का इनामी बताया जा है।
पुलिसिया कहानी के मुताबिक तमकुहीराज पुलिस को सूचना मिली कि एक वर्ष से फरार चल रहा पशु तस्कर बिहार जा रहा है। इस पर तमकुहीराज, तरयासुजान व पडरौना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम रात 12 बजे बिहार बार्डर से सटे लतवाचट्टी के पास सरया मोड़ पर वाहनों की जांच में जुट गई। सेवरही की ओर से एक बाइक आती दिखी। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो तस्कर सड़क किनारे बाइक रोककर पुलिस को निशाना बना फायरिंग करते हुए भागने लगा।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशु दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। उसकी पहचान गुलाब हसन निवासी लतवा मुरलीधर थाना तमकुहीराज के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। मौके से पुलिस को खोखा भी मिला है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंच तस्कर से पूछताछ की। बताया कि पकड़े गए तस्कर का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध कुशीनगर के अलावा गोरखपुर व बस्ती जिले के अलग अलग थानों में गोवध व पशुक्रूरता अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment