🔴दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल, पेड और बिजली के खंबे टूटे, खेतों मे पलटी टाली
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव के हरजू छपरा टोला में बीती रात रहस्यमयी आंधी ने इस कदर कहर बरपाया कि गांव के जहां दो दर्जन से अधिक लोगो के आशियाना उजड़ गये। वही इस आंधी की चपेट मे आकर दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये है। रहस्यमय आंधी की कहर इस कदर रहा कि पेड़ और बिजली के खंबे टूट गए. खेतों में खड़ी भारी-भरकम लोहे की ट्रालियां भी पलट गईं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस आंधी का असर सिर्फ गांव के आधे हिस्से मे ही देखने को मिला। आसपास व किसी अन्य गांव में आंधी का तनिक भी असर दिखाई नही दिया। गांव के आधे हिस्से में आधी का ताण्डव देख ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की माने तो अचानक आए आंधी ने खूब तबाही मचाया है इसकी चपेट मे आकर दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। रम्भा देवी व सुमित्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान लगभग 20 घरों के कटरेन व छप्पर हवा में उड़ गए। दोनों घायल महिलाओं को आनन फानन में कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस टोले की किस्मती देवी पति रामाशंकर, राधेश्याम कुशवाहा पुत्र गणेश कुशवाहा, भगवतिया देवी पत्नी छेदी कुशवाहा, स्वामीनाथ कुशवाहा, राजेंद्र व रामाशंकर आदि भी घायल हैं।
🔴 तहस-नहस हो गया इनका आशियाना
तेज आंधी या फिर कहे रहमय आंधी से गांव के चंदन, रामचंद्र कुशवाहा, इंद्रजीत कुशवाहा, सिंहासन कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, स्वामीनाथ कुशवाहा, सुग्रीव कुशवाहा, लक्ष्मण, जय प्रकाश, राम आसरे, राधेश्याम, रमाशंकर, अनिल, ठाकुर कुशवाहा आदि के कटरैन व छप्पर उड़ गए हैं। लेखपाल गांव में पहुंचकर क्षति का आंकलन करने में जुटे थे।
No comments:
Post a Comment