धर्म परिवर्तन के आरोप मे एक जर्मन नागरिक साहित एक दर्जन गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

धर्म परिवर्तन के आरोप मे एक जर्मन नागरिक साहित एक दर्जन गिरफ्तार

🔵मौके पर पहुची पुलिस के हाथ नही लगा कोई आपत्तिजनक सामग्री

🔴शांति भंग मे पुलिस ने किया सभी आरोपियों को चलान

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर के धन्नी पट्टी में सोमवार की शाम धर्म परिवर्तन के आरोप में  महिला सहित सात लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें  ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगो के अलावा एक जर्मन नागरिक व केरल, गोरखपुर और देवरिया के लोग शामिल थे। बताया जाता है कि मौके पर आपत्तिजनक सामग्री न मिलने व तहरीर के आभाव में पुलिस ने हिरासत मे लिए गये सभी आरोपियों को शांति भंग की धारा में चालान कर छोड दिया

संघ के जिला संघचालक डा. चंद्रशेखर सिंह एवं जिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर हरिजन बस्ती के समीप कुछ लोग गरीब तबके के लोगो को बहला फुसलाकर मतांतरण करा रहें हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो बाहरी  सहित गांव के लगभग चार दर्जन से अधिक लोग एक साथ बैठे हुए थे। बीच में एक मोमबत्ती जल रही थी। फोर्स पंहुचने पर गांव के लोग तो भाग गए, जबकि बाहरी लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के जांच-पड़ताल में एक व्यक्ति जर्मनी के अलावा केरल एक  चेन्नई  गोरखपुर व देवरिया के निवासी बताते गये।

🔴 आरोपियों ने कहा

आरोपितों का कहना है कि दिव्यांगों के सेवार्थ कार्य करने वाली जर्मनी की संस्था की बैठक थी। मतांतरण के आरोप गलत हैं।  जर्मनी के ट्रेवनवर्ग हाईडनवर्ग के रहने वाले क्लेमैंस स्पाइस ने बताया कि रविवार को वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। दिल्ली से गोरखपुर होते हुए सोमवार को वह यहां पहुंचा है। जर्मनी की संस्था दिव्यांगों के लिए कार्य करती है, जिससे वह लोग जुड़े हैं। पकड़े गए लोगों में शामिल गोरखपुर, पादरी बाजार की सोमवती, बिशप हाऊस सिविल लाइंस के जयशन, पीपीगंज के डा. विनय मौर्य, तुम्बिल हाऊस कोट्टम, केरल के सुनील साहू, देवरिया रामगुलाम टोला के अतुल चौबे, कसया मदनपुर के सीना ने बताया कि वह लोग भी इसाई धर्म को मानने वाले हैं। पुलिस जर्मन नागरिक के कुशीनगर आने के उद्देश्यों की जानकारी जुटा रही है। सीओ कुंदन सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर सभी से पूछताछ की।

🔴 थानाध्यक्ष बोले

 कसया के प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। किसी ने तहरीर नही दी। सभी आरोपितों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। 

🔴उपजिलाधिकारी और नायाब तहसीलदार ने    दर्ज किया बयान

 जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर पहुचे उपजिलाधिकारी और नायाब तहसीलदार ने गांव मे जाकर लोगो का बयान दर्ज किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here