सीएमओ पर क्रान्तिकारियों को चोर-डाकू कहने का लगा आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 9, 2023

सीएमओ पर क्रान्तिकारियों को चोर-डाकू कहने का लगा आरोप

🔴विश्व हिन्दू रक्षा संघ के जिलाध्यक्ष आशीष मणि ने सीएम को पत्र भेजकर सीएमओ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की लगायी गुहार

🔵  संजय चाणक्य 

कुशीनगर । हमेशा चर्चा मे रहने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया एक बार फिर चर्चा मे है। इस बार चर्चा का सबब है अमर शहीदों पर विवादित बयान। आरोप है कि सीएमओ ने  चंदशेखर आजाद, राम प्रसाद विस्मिल, रोशन सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों को चोर डाकू कहा है। इस आरोप मे कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। लेकिन इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि धुआ वही उठती है जहां आग लगी हुई होती है। सीएमओ पर यह आरोप विश्व हिन्दू रक्षा संघ के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी आशीष मणि त्रिपाठी ने लगाया है। आशीष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सीएमओ की कारस्तानी की जानकारी देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराकर क्रान्तिकारियों पर टिप्पणी करने वाले सीएमओ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

सीएम को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गये पत्र मे आशीष मणि ने कहा है कि 12 दिसंबर-2022 को शहीद दिवस के अवसर जनपद के नेबुआ नौरंगिया  ब्लाक अन्तर्गत सिंगहा चौराहे पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक्सपायरी डेट की एंटीकबाटिक सिरप वितरण किया गया जिसका सेवन कर लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये थे जिनका इलाज कराया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस संबध मे उन्होने 11 जनवरी-2023 को सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया को शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।


🔴 आरटीआई से मांगी सूचना

आशीष ने कहा है कि पांच माह तक सीएमओ द्वारा कोई कार्रवाई नही किया गया तो उन्होंने 29 मई-2023 को जन सूचना अधिकार कानून के तहत सीएमओ से सूचना मांगी। सीएमओ कार्यालय द्वारा लगातार सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के बावजूद दो माह बीत जाने के बाद भी सूचना उपलब्ध नही कराया गया तो उन्होंने  17 जुलाई - 2023 को सीएमओ के वहा प्रथम अपील किया।

🔴 एक्सपायरी दवा पीकर मर जाते बच्चे तो शामिल हो जाते शहीदों के लिस्ट मे

आशीष ने मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने शिकायती पत्र मे आगे लिखा है कि दिनांक - 4 अगस्त को वह अपने सूचना और शिकायत संबंधित कार्रवाई को जानने के लिए सीएमओ से उनके कक्ष मे मिले। बातचीत के दौरान जब उन्होंने शहीद दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य मेला मे एक्सपायरी दवा वितरण की चर्चा की तो सीएमओ ने कहा कि '' क्या इन शहीदों की बात करते हो राम प्रसाद विस्मिल हो या चंदशेखर आजाद या फिर रोशन सिंह '' यह सब चोर डाकू थे। इन चोर-डकैतों को तुम शहीद मानते हो। अगर शहीद दिवस पर एक्सपायरी दवा पीकर  एक-दो दर्जन बच्चे मर भी जाते तो वह भी शहीदों के लिस्ट मे शामिल हो जाते। आशीष मणि ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया के मुंह से शहीदों के प्रति यह वाक्य सुनकर वह दंग रह गये। उन्होंने कहा कि अगर यह बात कोई और कहा होता तो शायद मै खुद को रोक नही पाता और मेरा हाथ उठ जाता लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि योगी सरकार मे क्रान्तिकारियों के प्रति इतनी घृणित सोच रखने वाला कोई और नही एक सरकारी मुलाजिम है इस लिए मैने खुद को काबू मे रखते हुए बडी विनम्रता से कहा सर आप शहीदों को क्या बोल रहे है इस पर सीएमओ तिलमिला उठे और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर मुझे अपने कक्ष से भगा दिया। आशीष मणि ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए सीएमओ सुरेश पटारिया पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस संबंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया के सेल फोन नम्बर - 8009192674 बात करने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो लगातार घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नही हुआ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here