🔵कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- लोकसभा चुनाव मे निषाद पार्टी भाजपा के साथ, वर्ष 2024 मे फिर बनेगी एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की मोदी सरकार के नौ वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ही एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यों का हिसाब जनता के सामने प्रस्तुत किया।
कैबिनेट मंत्री गुरुवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर मे स्थित एक विद्यालय मे आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर कहा की विपक्ष के पास कोई चेहरा या शक्ति नहीं है, शक्ति सिर्फ एनडीए के पास है। सब जानते हैं की प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया है। अर्थव्यवस्था में हम पांचवें नंबर पर हैं, जबकि ब्रिटेन हमसे नीचे है। पिछली सरकार के प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम सौ रूपये गांव में भेजते हैं, जिसमें से 85 रूपये खा लिए जाते हैं। आज मोदी सरकार किसानों के खाते में पैसा भेजती है जो पूरा पहुंचता है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए योजना का लाभ लाभार्थी तक सीधे पहुंचता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नौ सालों के दौरान देश के अन्दर हर क्षेत्र में एतिहासिक काम किये हैं, चाहे वह टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो या कोई और क्षेत्र। केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाने पहुंचे संजय निषाद ने अपनी पार्टी के भी नौ साल बेमिसाल बताये। मंत्री ने कहा की पिछली सरकारों ने 67 साल में मत्स्य मंत्रालय को तीन से चार करोड़ रुपया दिया था, जबकि मोदी सरकार ने बीते 6 साल में 26 हजार करोड़ रुपया मत्स्य मंत्रालय को दिया है। निषाद ने कहा लोकसभा चुनाव मे निषाद पार्टी भाजपा के साथ और वर्ष 2024 मे फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछुआ समाज को बहुत कुछ दिया है।
No comments:
Post a Comment