🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
गोरखपुर । गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रेष्ठ पुरुष के पीछे लोग चल पड़ते हैं। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रास्ते पर चल रहा है। दादागिरि करने वाला अमेरिका भी उनके सामने नतमस्तक है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किए है। पिछले नौ साल में भारत ने नए कीर्तिमान बनाए है। देश को एक नई पहचान मिली है।
सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस अपनी सौ वर्ष की शानदार यात्रा लेकर आगे बढ रहा है। इन सौ वर्षों की यात्रा में विगत 75 वर्षों में कोई प्रधानमंत्री आज तक गीता प्रेस में नहीं आया क्योंकि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को 'जागृत करने का काम किया है। 2021 के गांधी शांति पुरुस्कार के योगदान को सम्मानित करने का कार्य किया। गीताप्रेस भारत की मूल आत्मा को झंकृत करता है, उसको जागृत करने का कार्य करता रहा है, और उसे पहली बार भारत के किसी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा सम्मान दिया गया है।
सीएम ने कहा कि गीता प्रेस को मिला सम्मान भारत की उस हर धरोहर का सम्मान है जो हमारी पहचान है। गीता प्रेस की स्थापना से लेकर अभी तक विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए सूबे की मुखिया योगी ने कहा कि 1923 में सेठ जयदयाल गोयनका ने एक किराए के भवन में अपने सहयोगियों के साथ प्रेस की स्थापना की थी। गीता प्रेस अनेक उतार- चढ़ावों को देखते हुए सौ वर्षों में आज लगभग सौ करोड़ प्रकाशन करने की ओर अग्रसर है। विशुद्ध सनातन धर्म से जुड़ी हुई भारत की प्रत्येक भाषा का ये प्रकाशन आज भारत के लगभग हर घर में मौजूद है। यह हर भारतीय को गर्वान्वित करता और मूल से जोड़ने का काम करता है।
No comments:
Post a Comment