तीन वाहनों की टक्कर मे दो की मौत, पांच घायल - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, July 19, 2023

तीन वाहनों की टक्कर मे दो की मौत, पांच घायल

🔴चलती हुई पिकअप का पहिया खुला, टेंपो और बाइक मे हुई टक्कर 

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिले के पडरौना - कसया मार्ग पर डिघवा मोड के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार की पिकअप का पहिया खुलने से तीन वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। पिकअप की ठोकर से यात्रियों से भरी टेंपो गड्ढे में पलट गयी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कसया से सवारी बैठा कर एक टेंपो पडरौना आ रही थी। टेंपो पडरौना-कसया  मार्ग पर डिघवा गांव के समीप पहुंची थी कि आगे चल रहे पिकअप का एक पहिया एकाएक खुल गया और पिकअप  अनियंत्रित होकर टैंपो में ठोकर मारने के साथ सामने से आ रहे  पल्सर सवार दंपति को टक्कर मार दिया। इससे यात्रियों से भरी टेंपो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी। स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसमें तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लता मुरलीधर निवासी 50 वर्षीय शरीफ  पुत्र रमजान तथा कसया थाना क्षेत्र के सेमराधूसी गांव के निवासी 55 वर्षीय कैलाश चौहान  पुत्र नेमा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सहवलिया निवासी छेदी पांडेय पुत्र सिंहासन पांडेय, तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लता मुरलीधर निवासी व टेंपो चालक नसरुद्दीन पुत्र इसमाइल तथा पल्सर सवार और उनकी पत्नी, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकिया निवासी श्रीपति व कतवारू पुत्र लक्ष्मण घायल हो गए। हादसे के बाद हार्डवे पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तकरीबन आधे घंटे तक आवागमन वाधित रहा। मौके पर पहुची  पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। घायलों का इलाज चल रहा है दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here