🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
हाटा (कुशीनगर) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर मंगलवार को तेज रफ्तार मे ओवरटेक कर रही ट्रक ने एक अधेड़ महिला को कुचल दिया जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर दो के ग्राम पंचायत सिंघाड़ी बाजार निवासी सहाबुद्दीन अंसारी जो पेशे से ग्राम सभा का चौकीदार है जिसका पुत्र कलामुद्दीन अपनी 45 वर्षीय माँ राबिया खातून को बाइक पर बैठाकर कछौछा शरीफ़ आजमगढ़ के लिए सुबह अपने घर से निकला था करीब सात बजे झाँगा बाजार के आगे शिवराजपुर चौराहे पर पहुंचा ही था कि हाटा के तफर से आ रही तेज रफ्तार में गिट्टी से लदी ओवरलोड ट्रक संख्या - यूपी 53ईटी 4155 ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को मार दिया। ट्रक की ठोकर बाइक पर बैठी राबिया खातून ट्रक के पहिया के नीचे आ गई, और ट्रक ने महिला को रौंद डाला। हादसा देख लोगो ने शोर-शराबा शुरू हो गया जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची हाटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को हिरासत में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन मौके पर पहुँचे। बता दें कि राबिया के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां है दोनो बेटे विदेश में रहते हैं जबकि बड़ा बेटा कलामुद्दीन जो विदेश से हाल ही में घर आया है जिसकी रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment