🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर। काश! पीड़ित नाबालिग व उसके परिजनो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हाटा कोतवाली पुलिस बहशी अमन खान के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो शायद इस दुष्कर्मी का हौसला बुलंद नही होता और मासूम गैंग रेप की शिकार नही हुई होती। किन्तु अफसोस योगी सरकार मे लव जिहाद के मामले को हाटा कोतवाली के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई ने एक मासूम की जिन्दगी बर्बाद करके रख दी।
पीड़ित मासूम व उसके परिजनो का कहना कि जब अमन खान द्वारा युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने और इस्लाम कबूल न करने पर 36 टुकड़े करने की धमकी दी जा रही थी उस समय युवती अपने परिजनो के साथ कोतवाली पहुंचकर अमन खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। किन्तु हाटा कोतवाली पुलिस ने इस गंभीर मामले मे अमन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के बजाय आपसी सुलह-समझौता कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। नतीजतन बहशी अमन खान का हौसला इस कदर बढ गया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिन-दहाड़े युवती को अगवा कर नेपाल भाग गया जहां वह और उसके साथियों ने बारी-बारी से नाबालिग मासूम के साथ मुंह काला किया। इसके बाद देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला के हाथो बेच दिया। पीड़िता तथा उसके माता-पिता का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने के लिए उसके साथ बड़ी ज्यादती की गई। इसमे अमन और उसके परिवार वाले शामिल थे।
🔴 फ्लैशबैकपीडिता के मुताबिक कोचिंग मे पढाई के दौरान उसकी अमन खान नामक युवक के साथ दोस्ती हुई थी। उस समय अमन ने अपनी पहचान छिपाते हुए खुद धीरज तिवारी बनकर दोस्ती की थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गयी और दोनो एक दुसरे के करीब आते गये। इस दौरान अमन खान ने युवती को प्यार के झासे मे लेकर अपने दोस्त के घर बुलाया जहा उसके दोस्त ने अमन के कहने पर पहली बार अमन व युवती की एक साथ वीडियो बनायी। युवती को जब खुद को धीरज तिवारी बताने वाला बहशी अमन खान की असली पहचान का पता चला तो वह उससे से दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद यही से शुरू हुआ युवती के साथ ब्लैकमेल का खेल। फिर क्या था अमन ने अपने साथ बनाये गये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने साथ गोरखपुर ले गया। इस दौरान अमन के साथ उसका वह दोस्त भी साथ मे था जो पहली बार उन दोनो का वीडियो बनाया था। युवती के मुताबिक अमन ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहली बार उसके साथ मुंह काला किया और उसका भी वीडियो अपने दोस्त से बनवा लिया और फिर उस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर मैसेज कर घरवालों को जान से मारने व युवती की 36 टुकड़े करने का धमकी देता रहा।
🔴 परिजनो ने 18 जून को दुसरी बार की थी शिकायत
युवती का कहना है पहले तो वह लोकलाज के भय से अमन के हाथो चुपचाप ब्लैकमेल होती लेकिन धर्म परिवर्तन करने के लिए बारबार धमकी भरा मैसेज व शारीरिक शोषण से तंग आकर घरवालों को पूरी घटना बतायी। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ 5 जून को पहली एंव 18 जून को दुसरी बार अमन खान के खिलाफ हाटा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी। उस समय पुलिस ने आपसी सुलह से मामले को रफा-दफा कर दिया जिसके वजह से अमन खान का हौसला बढ़ गया। पीड़िता कहती है कि एक जुलाई को वह मार्केट से सामान खरीदने गयी थी वहा अमन पहले से अपने साथियों के साथ मौजूद था और जबरिया उसे अपने गाडी मे बैठा लिया। इसके बाद नेपाल लेकर चला गया। रोते हुए पीडिता कहती है कि नेपाल मे अमन और उसके चार साथियों ने बारी बारी उसके साथ रेप किया उसके बाद अमन एक धंधा करने वाली नेपाली महिला के हाथो उसे बेच दिया। पीड़िता ने बताया कि कोठे पर एक महिला की मदद से वहा से वह भागने में सफल हुई और फिर किसी तरह एक व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों को अपनी आपबीती सुनायी इसके वह घर पहुची।
🔴मामला बिगड़ता देख पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बताया जाता है कि अमन खान पर मेहरबानी दिखाने वाली हाटा पुलिस युवती की अपहरण के बाद खुद को घिरता देख परिजनो के तीसरे शिकायत पत्र पर आनन-फानन मे अमन खान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया। परिजनो का आरोप है कि अपहरण के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, न तो उनकी बेटी की खोजबीन की गई और न ही अभियुक्तों की धरपकड़ । युवती के बरामदगी के बाद पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया।
🔴 पीडिता के माँ-बाप बोले
पीड़िता के परिजनों कहना है कि उनकी बेटी के साथ जो कुछ भी हुआ है इसके लिए हाटा पुलिस पुरी तरह से जिम्मेदार हे। परिजनो का कहना है कि 5 जून एंव 18 जून- 2023 को जब वह अपनी बेटी के साथ हाटा कोतवाली पहुचकर अमन खान के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी उस समय पुलिस इस गंभीर मामले को रफा-दफा न करके अमन के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी गैंगरेप की शिकार नही होती।
🔴 सीएम से लगायी सुरक्षा की गुहार
पीड़ित परिजन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की उमीद लगाए हुए है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जहां उनका घर है वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी ज्यादा है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
🔴 जिम्मेदारो पर क्या होगी कार्रवाई
कहना न होगा कि पूरे घटना मे हाटा कोतवाली के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सार्वजनिक है। बेशक! पीड़िता के परिजनो के पहली शिकायत पत्र पर कोतवाली पुलिस अमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी होती तो शायद अमन का हौसला इतना बुलंद नही होता और वह लव जिहाद मे गैंगरेप की शिकायत नही होती। अब देखना यह है कि लव जिहाद के इस मामले में दोषी आरोपियों पर वजीरेआला का बुलडोजर कब चलता है और इस मामले को शुरूआती दौर मे रफा-दफा कर अभियुक्तों का मनोबल बढाने वाले हाटा कोतवाली के जिम्मेदार साहब के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
No comments:
Post a Comment