🔵हाईकोर्ट प्रयागराज के अधिवक्ता ने उठाया मामला
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनग । जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचिया मठिया मे तैनात सफाईकर्मी रमाकांत गुप्ता द्वारा फर्जी अभिलेखों के जरिए नौकरी हासिल किया है। ऐसा कहना है हाईकोर्ट प्रयागराज के अधिवक्ता अजय कुमार का। उन्होंने बकायदे जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सफाईकर्मी रमाकांत गुप्ता की नियुक्ति संबंधित अभिलेख व जन्मतिथि प्रमाण जांच कराने की मांग की है। ऐसी चर्चा है कि सफाईकर्मी के प्रभाव मे आकर डीपीआरओ कार्यालय ने इस मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया है।
जिलाधिकारी व डीपीआरओ को दिये अपने शिकायती पत्र मे प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार ने कहा है कि कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत कुचिया मठिया में तैनात सफाई कर्मी रमाकांत गुप्ता पुत्र राजदेव गुप्ता द्वारा फर्जी अभिलेखों के आधार पर सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी हासिल किया गया है। अधिवक्ता ने अपने शिकायत पत्र मे आगे कहा है कि रमाकांत गुप्ता ने सफाईकर्मी पद के लिए किये गये आवेदन पत्र में पांचवी कक्षा प्रवेश बताया गया है। मतलब यह कि चौथी कक्षा पास दर्शाया गया है परंतु आवेदन पत्र के साथ कोई अंकपत्र संलग्न नहीं किया है जिससे रमाकांत गुप्ता का जन्मतिथि स्पष्ट हो सके। अधिवक्ता के मुताबिक रमाकांत गुप्ता द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ एक सादे कागज पर फाजिलनगर क्षेत्र के बडहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के हस्ताक्षर - मुहर लगा जन्मतिथि प्रमाण पत्र लगाया गया है जो देखने से ही प्रथम दृष्टया फर्जी व संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है जिस सादे कागज पर प्राथमिक विद्यालय बडहरा द्वारा हस्ताक्षर - मुहर कर रमाकांत गुप्ता का जन्मतिथि प्रमाण पत्र जारी किया गया है उस पर कोई क्रमांक नम्बर अंकित नही है। अधिवक्ता ने कहा है कि संबंधित विद्यालय का अंकपत्र व टीसी संलग्न नहीं किया गया है जिसे जन्मतिथि का प्रमाणित अभिलेख माना जाये। ऐसी स्थिति में रमाकांत गुप्ता के नियुक्ति से संबंधित अभिलेख व जन्मतिथि प्रमाणपत्र का सत्यापन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा इस संबंध में उन्होंने दिनांक- 12 जून व 19 जून 2023 को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन डीपीआरओ द्वारा अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ऐसा प्रतीत है रहा है फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे सफाईकर्मी को डीपीआरओ और उनके बाबू बचाने का प्रयास कर रहे है।
🔴 जन्मतिथि प्रमाण पत्र क्या लिखा है
प्राथमिक विद्यालय बडहरा फाजिलनगर द्वारा हस्तलिखित जन्मतिथि प्रमाण पत्र पर लिखा है कि प्रमाणित किया जाता है कि रमाकांत पुत्र श्री रामदेव गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बड़हरा, क्षेत्र फाजिलनगर, कक्षा पांच तक शिक्षण प्राप्त किया है तथा इनका जन्मदिन 20 अगस्त - 1978 है। इनका चरित्र उत्तम है। इसके नीचे प्रधानाध्यापक का मुहर लगा है जिस पर शैल देवी लिखा है। इसके बगल मे सीएचसी फाजिलनगर का मुहर लगा है जिस पर किसी का हस्ताक्षर घसीटा गया है। अगर इस प्रमाण पत्र को सही ही मान लिया जाए तो इसके मुताबिक रमाकांत गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय बडहरा मे पांचवी कक्षा तक शिक्षण ग्रहण किये है तो फिर सवाल उठना लाजिमी है कि विद्यालय द्वारा अंकपत्र और टीसी क्यो नही जारी किया गया। सभी जानते है कि अंक पत्र पर जन्मतिथि के साथ साथ रजिस्टर पर अंकित रमाकांत के नाम का क्रमांक संख्या मे लिखा भी होता है। इसके अलावा टीसी जन्मतिथि प्रमाण का एक महत्वपूर्ण अभिलेख माना जाता है। विद्यालय द्वारा अंक पत्र व टीसी क्यो नही जारी किया गया यह अपने आप मे एक सवाल है।
No comments:
Post a Comment