बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटी कार - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 15, 2023

बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटी कार

 

🔴 लूट की घटना के बाद शुरू हुई सघन जांच, कार छोड भागे बथमाश

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के  रामकोला थानाक्षेत्र के रामपुर बगहा के समीप कप्तानगंज मार्ग पर शुक्रवार को असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने कार लूट ली। घटना की जानकारी होने पर जिले में सघन वाहन चेकिंग शुरू हो गई। इधर जब बदमाशों को पुलिस द्वारा की जा रही संघन जांच की जानकारी हुई तो बदमाश नौरंगिया-घुघली मार्ग पर सिरसिया वीरभान के समीप कार छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

रामकोला के देवरिया बाबू के सहजौली निवासी संदीप रावत की मां शांति देवी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती थीं। गुरुवार रात को डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। सुबह अर्टिका कार बुक कर संदीप अपनी मां को लेकर घर आए।  मरीज व तीमारदार को उनके घर छोड़ चालक अब्दुल रासिद निवासी फतेहपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर कार से वापस गोरखपुर लौट रहा था। करीब नौ बजे वह पडरौना-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगहा के समीप पहुंचा था कि बाइक सवार तीन युवकों ने रूकने का इशारा किया। कार के रूकते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक उतर कर चालक के पास पहुंचा और पिस्टल तान दी। तभी दूसरा युवक कार का फाटक खोल उसे बाहर की ओर खींचने लगा। बदमाशों के हाथ मे पिस्टल देख अब्दुल कार से निकल डर कर भागने लगा। दोनों बदमाश कार लेकर पडरौना की ओर फरार हो गए। जबकि बाइक चालक कप्तानगंज की ओर निकल गया। चालक ने राहगीरों को रोक घटना की जानकारी दी। 112 नंबर डायल किया पर फोन नहीं लगा। उसने घटना की जानकारी कार मालिक मैनुल्लाह निवासी फतेहपुर चिलुआताल गोरखपुर को दी। मालिक के कहने पर वह आटो पकड़ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

🔴 हरकत में आई पुलिस

लूट की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मैसेज प्रसारित होने के बाद जिले भर में वाहनों की सघन जांच शुरू हो गई। जांच पड़ताल के दौरान नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने नौरंगिया-घुघली मार्ग पर सिरसिया वीरभान गांव के समीप लावारिश हाल में कार देख रामकोला पुलिस को सूचना दी। चालक ने कार की पहचान की। बदमाशों की तलाश चल रही है। इस सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि बदमाशों की तलाश में टीमें लगीं हैं। शीघ्र ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

🔴 कार में सवार थे चार युवक

सिरसिया वीरभान के सरेह में सुनसान जगह पर कार बरामदगी स्थल के नजदीक गुमटी में पान की दुकान करने वाने संतोष ने पुलिस को बताया कि कार में चार युवक सवार थे। सड़क के किनारे कार खड़ी कर चारों युवक दुकान पर आए और पेट्रोल पंप का पता पूछा। दुकानदार के अनुसार उसने बताया कि कुछ दूरी पर स्थित लक्ष्मीपुर में पेट्रोल पंप है। इसके बाद युवक पैदल ही लक्ष्मीपुर की तरफ चले गए।

🔴... और थानेदार का नहीं उठा फोन

चालक अब्दुल रासिद के मुताबिक लूट की घटना के बाद राहगीरों से मिले रामकोला थानेदार के सीयूजी नंबर पर वह कई बार रिंग किया लेकिन फोन नहीं उठा। फोन न उठने के बाद वह घटनास्थल से आठ किमी दूर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। अगर थानेदार का फोन उठ गया होता तो शायद बदमाशों को दबोचने में पुलिस कामयाब हो जाती।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here