🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के पडरौना स्थित सिचाई विभाग के स्टोर मे पाच दशक से सुरक्षित रखी गयी करोडो रुपये की मशीन गायब है। ऐसी चर्चा है कि लंबे समय से रखी गयी मशीनों का उपयोग न किये जाने के कारण विभागीय कर्मचारियों ने अधिकारियों से साठगांठ कर करोडो रुपये की उन मशीने बेच दी है। हालांकि विभाग का कहना है मशीने चोरी हो गयी है।इस बात का खुलासा तब हुआ जब आवश्यकता पड़ने पर मशीनों क खोजबीन शुरू हुई, तब पता चला कि स्टोर का ताला टूटा है और मशीनें गायब थीं। चोरी हुई सामग्री की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। मामला जगजाहिर होने के बाद विभाग के जेई और अन्य अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा तो स्टोर का ताला और गेट तोड़कर उसमें रखीं कीमती मशीनें, उपकरण और अन्य सामग्री गायब कर दी गई थीं। बताया जाता स्टोर इंचार्ज वर्तमान समय में सिद्धार्थनगर जनपद में तैनात हैं, लेकिन चार्ज उन्हीं के पास है। उनका कहना है कि उन्हें नही मालूम है कि कितने करोड़ की संपत्ति गायब हुई है। सिंचाई विभाग के लिपिक से पूछने पर बताया कि साहब लोगों का मामला है, हमें नहीं पता है। अब संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
🔴 बगैर चार्ज दिए ही चले गए गैर जनपद
स्टोर रूम से जो करोडो रुपये के 81 सामान गायब हुए हैं, उस स्टोर का चार्ज सिद्धार्थनगर में तीन वर्षों से कार्यरत जेई के पास ही है। विभाग के एक अधिकारी का कहना है नियम यह है कि एक्सईएन को दूसरे जनपद में भेजने के पहले स्टोर के सामान का मिलान होना चाहिए। इस दौरान उसमें रखे गये सामानो के गायब होने की बात सामने आती है तो संबंधित जेई से वसूली करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग में जब सामान पुराना हो जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे कबाड़ घोषित कर नीलामी कराई जाती है। सामान गायब होने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान हैं।
🔴कोतवाली और उच्चाधिकारियों को दिया पत्र
सिद्धार्थनगर में कार्यरत जेई शंभूनाथ कुशवाहा को जब स्टोर से मशीन व अन्य उपकरण गायब होने की जानकारी हुई तो वह पडरौना आकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय, सहायक अभियंता द्वितीय, अध्यक्ष खंडीय लेखाधिकारी, जेई खंड द्वितीय और पडरौना कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वह जूनियर इंजीनियर के पद पर सिंचाई खंड सिद्धार्थनगर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 22 मई 2023 की दोपहर में पडरौना स्थित स्टोर में रखे गये स्टॉक एवं टीएंडपी आइटमों का सत्यापन व मूल्यांकन के लिए टीम के अध्यक्ष इंजीनियर रामायन पाण्डेय जूनियर इंजीनियर (सदस्य) सिंचाई खंड द्वितीय अमित पाण्डेय के साथ पहुंचे थे। सत्यापन के दौरान देखा गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने गेट तोड़कर स्टोर में रखे गए सामान चुरा ले गये थे। उसमें 81 मशीनें, उपकरण और अन्य सामान थे। शंभूनाथ कुशवाहा ने बताया कि 50 वर्षों से मशीनें व उपकरण रखे गए थे। उनका मूल्य बता पाना मुश्किल है। एक करोड़ से ऊपर की सामग्री हो सकती है। उन्होंने बताया कि चार्ज मेरे पास है, लेकिन स्टोर रूम पर कोई चौकीदार नहीं है। उनके विभाग में 200 कर्मचारियों के सापेक्ष 70 ही कार्यरत हैं। तीन वर्ष पहले ही उनका सिद्धार्थनगर में तबादला हो गया है।
🔴 कर्मचारी बोले, मामला अधिकारियों का है
पडरौना सिंचाई खंड के कर्मचारियों का कहना है कि स्टोर रूम से सामान गायब हुआ है। मौके पर एक वरिष्ठ लिपिक ने कहा कि साहब लोगों का मामला है। संबंधित बाबू महेंद्र नहीं हैं। उन्हीं के पास आलमारी की चाबी है। उनकी तबीयत खराब है। स्टोर के इंचार्ज सिद्धार्थनगर में कार्यरत हैं।
🔴 पहले भी सामने आ चुकी है चोरी की बात
कर्मचारी ने बताया कि सिंचाई विभाग में चोरी की बात कोई नई नहीं है। यहां कई बार चोरी हो चुकी है। स्टोर रूम के पास चौकीदार या किसी गार्ड की तैनाती नहीं रहती है। एक वर्ष पूर्व खाली मतपेटिकाएं चोरी हो गई थीं, जिसकी संबंधित इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज कराया था। अब सवाल यह उठता है कि जब पूर्व मे भी सिचाई विभाग मे चोरी हो चुकी है तो विभाग ने उस चोरी से क्या सबक लिया? जब पूर्व मे मतपेटिकाओ की चोरी हो चुकी है तो फिर विभाग सर्तकता क्यो नही हुआ? जूनियर इंजीनियर व स्टोर इंचार्ज शंम्भूनाथ का स्थानांतरण तीन वर्ष पहले सिद्धार्थनगर हो गया था तो उनसे स्टोर का चार्ज क्यो नही लिया गया? क्यों गैर जनपद मे स्थानांतरण के बाद भी तीन वर्षों से स्टोर का चार्ज शंम्भूनाथ के पास था?
🔴कही अधिकारी और कर्मचारियों की साठगांठ तो नही
विभागीय गलियारों मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि लंबे समय से स्टोर मे रखे गये करोडो रुपये की मशीनों की निगरानी नही किये जाने के कारण पडरौना सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने साठगांठ कर मशीनों व अन्य उपकरणों को ठिकाने लगा दिया। इस बात मे कितनी सच्चाई है यह गहन जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि धुंआ वही उठता है जहां आग लगी होती है।
🔴 डीएम बोले होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि मामला गंभीर है इस मामले की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment