🔴महिलाओं की समस्याओं को लेकर संगठन ने उठाई मांग
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर पंचायती राज विभाग ने लगाई महिलाओं की भी ड्यूटी। जबकि शासनादेश के मुताबिक महिलाओं की ड्यूटी उनके घर से पांच किलोमीटर के दायरे में ही लगाने प्रावधान है। साथ ही इसके शासनादेश में संध्या के पहले ही महिलाओं को छोड़ने का आदेश दिया गया है।संगठन के लोगों का कहना है कि संसाधन नही मिलने से महिला कर्मचारियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पडती है।
काबिलेगौर है कि कुशीनगर जनपद में कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की अटकलें लगाई जा रही है। इसको लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटा हैं। वही, पंचायती राज विभाग भी तैयारियों को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्र में लगाया जा रहा है । इसमें महिला सफाईकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है,जबकि शासनादेश के अनुसार महिलाओं की ड्यूटी तैनाती क्षेत्र में ही रहती है तथा पुरुषों को अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। इसको लेकर कई बार संगठन ने आवाज भी बुलंद किया है। नतीजतन इसके पूर्व के डीपीआरओ संगठन की मांग को ध्यान मे रखते हुए वीआईपी कार्यक्रमों में महिलाओं को उनके तैनाती क्षेत्रों में ही कार्य करने की अनुमति देते हुए पुरुष कर्मचारियों को ही उस क्षेत्र मे ड्यूटी के लिए भेजा करते थे। लेकिन नवागत डीपीआरओ द्वारा शासनादेश को ताक पर रखकर महिला सफाईकर्मियों को भी पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी लगाने के कारण महिलाओं ने जहां आपत्ति जताई है वही संगठन ने रोष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment