🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । पड़ोसी राज्य बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकले एक रॉयल बंगाल टाइगर ने शनिवार को एक घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया। महिला उसके हमले में बाल-बाल बची। वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर बाघ को काबू मे किया और उसे पटना लेकर चली गई।
पड़ोसी बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के गौनहा प्रखंड के रुपवलिया गांव निवासी कमलेश उमराव के घर में जंगल से निकलकर एक बाघ घुस गया। घर में मौजूद कमलेश की पत्नी पर झपटा, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। वह शोर मचाते हुए घर से बाहर की ओर भागी। इसके बाद गांववालों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाघ ने कमलेश के घर में डेरा जमा लिया। सूचना पाकर डीएफओ गौरव ओझा वन विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ पहुंचे। उनके साथ गई निशानेबाजों की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बेहोश करने वाली बंदूक से बाघ पर निशाना साधा और उसे बेहोश किया। बेहोश होने के बाद बाघ को पिंजरे में बंद किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाघ को पटना चिड़िया घर ले जाया गया। इस संबंध में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के डीएफओ प्रद्युम्न ने बताया कि घर में घुसे बाघ का सफल रेस्क्यू किया गया है। उसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पटना ले जाया गया।
No comments:
Post a Comment