🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिले के नगर पंचायत छितौनी के मतगणना के दौरान हुए बवाल के कारणों को लेकर जवाबदेही तय होनी शुरू हो गई है। गणना पूरी होने से पहले टेबल संख्या एक पर तैनात कर्मियों की ओर से आंकड़ों के हेरफेर कर दी गयी गलत सूचना के कारण एक पक्ष आक्रोशित हुआ और इसी वजह से बवाल बढ़ा था। खड्डा बीडीओ व निर्वाचन अधिकारी विनीत यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यवाही के लिए गोपनीय रिपोर्ट भेजी है।
नगर पंचायत छितौनी में मतगणना के दौरान चंद मतगणना कर्मियों के द्वारा मतों का सही आंकड़ा प्रत्याशियों के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया गया और इसके चलते गणना केन्द्र के गेट पर बवाल हो गया था। निर्वाचित अध्यक्ष अशोक निषाद के समर्थकों ने पत्थरबाजी की जिससे खड्डा इंसपेक्टर को सिर में चोट लगी। कानून व्यवस्था प्रभावित हो गयी। पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ तितर बितर किया था। बाद में मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रमेश रंजन ने घटना की वजह पता करने व इसके लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांगी थी। घटना के बाद पुलिस ने 32 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया । डीएम के निर्देश पर निर्वाचन अधिकारी (आरओ) ने जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। गोपनीय रिपोर्ट में बताया गया है कि टेबल संख्या एक के मतगणना कर्मियों के द्वारा सही आंकड़ा प्रस्तुत नहीं किया गया। यही से प्रत्याशियों को गलत सूचना दी गयी जिसके वजह से गलतफहमी हुई और कानून व्यवस्था प्रभावित हुआ।
🔴 आरओ बोले
आरओ विनीत यादव ने बताया कि मतगणना पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई गई। नगर पंचायत छितौनी के टेबल संख्या एक पर तैनात कर्मियों के द्वारा आंकड़े प्रस्तुत करने में हेरा फेरी की गई। जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया था। जानकारी होने पर सुधार करा लिया गया। संबंधित मतगणना कर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment