🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को जिले तीन नगर पालिका और दस नगर पंचायतों में सकुशल मतदान हुआ। निर्धारित समय छह बजे तक कुल 64.11फीसदी मतदाताओं ने नगर की सरकार बनाने के लिए वोट की चोट किया। जिले में नगर पालिका व नगर पंचायतो में वोट प्रतिशत अलग-अलग रहा। सबसे कम मतदान पडरौना नगर पालिका क्षेत्र में 60.11फीसदी हुआ तो सबसे ज्यादा मतदान नगर पंचायत कप्तानगंज में 70.43 फीसदी हुआ।
काबिलेगौर है कि जिले मे सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो निर्धारित समय छह बजे तक चलता रहा। इस दौरान बूथों पर अलग-अलग दृश्य देखने को मिला कही मतदाताओं की लंबी कतार तो कही सामान्य स्थिति तो कुछ बूथो पर दोपहर बाद सूना-सूना रहा।
बात करे सुबह नौ बजे तक पडे मत प्रतिशत का तो पडरौना नगर पालिका क्षेत्र मे 9.50 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 9.50, नगर पालिका हाटा 11 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 11 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 9.50 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 13 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 10 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 10 फीसदी नगर पंचायत दुदही 10. 20फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 10 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 12, नगर पंचायत तमकुहीराज 11 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 12 फीसदी मत पडा था जबकि आलहोल नौ बजे तक 10.34 प्रतिशत रहा।
नगर पालिका परिषद पडरौना 31 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 37, नगर पालिका हाटा 32 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 38 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 39.40 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 36 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 36.28 फीसदी नगर पंचायत दुदही 38.34 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 35.29 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 39.89, नगर पंचायत तमकुहीराज 36.95फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 39.90फीसदी मत दोपहर एक बजे तक पडा था जबकि आलहोल नौ बजे तक 35.39 प्रतिशत रहा।
🔴अपरान्ह तीस बजे तक पडे मत
अपरान्ह तीन बजे पर पडे मतों पर नजर दौडायें तो पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र 41. 59 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 46 फीसदी , नगर पालिका हाटा 49. 66फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 47.81 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 48.30 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 54.72 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 48.19 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 43.34 फीसदी नगर पंचायत दुदही 50 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 52.70 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 53.49, नगर पंचायत तमकुहीराज 48 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 52 फीसदी मत पडा था जबकि आलहोल नौ बजे तक 47.36 प्रतिशत रहा।
पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र 55.23 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 58.03 फीसदी , नगर पालिका हाटा 59.88 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 57.80 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 61.36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 65.73 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 58.53 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 57.95 फीसदी नगर पंचायत दुदही 59.20 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 65.66 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 61.60, नगर पंचायत तमकुहीराज 61.76 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 60.80 फीसदी मत शाम पांच बजे तक पडा था, जबकि आलहोल नौ बजे तक 58.88 प्रतिशत रहा।
🔴 फाइनल मत प्रतिशत
निर्धारित समय छह बजे तक जिले के कुल तीन नगर पालिका सहित दस नगर पंचायत पर तकरीबन 59.55 फीसदी मतदान होने की संभावना आंकी जा रही है। चूकि कुछ बूथों पर मतदान विलंब से शुरू होने के कारण करीब रात आठ बजे आनहोल प्रतिशत स्पष्ट हो सका। इस क्रम पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र 60.11 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 66.23 फीसदी , नगर पालिका हाटा 65.02 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 61.03 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 70.43 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 68.82 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 63.78 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 63.92 फीसदी नगर पंचायत दुदही 62.70 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 67.90 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 65.27, नगर पंचायत तमकुहीराज 67.99फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 61.29 फीसदी मत पडा था जबकि आलहोल तेरह निकायों मे कुल 64.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
No comments:
Post a Comment