ईद भाईचारे व मुहब्बत का है त्योहार - नाजिम - Yugandhar Times

Breaking

Friday, April 21, 2023

ईद भाईचारे व मुहब्बत का है त्योहार - नाजिम

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । मजहबे इस्लाम का मुकद्दस माह ए रमजान शरीफ अपने रहमतों व बरकातो से मालामाल करते हुए हमसे जुदा हों रहा हैं तथा ईद का मुबारक दिन अब हम सबके बेहद करीब हैं, ईद से हम सबको आपसी भाईचारगी व मुहब्बत का पैगाम मिलता हैं। 

यह विचार जिले के मरकजी दर्सगाह मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया पडरौना के नाजिम शकिरुल्लाह अंसारी ने व्यक्त की। उन्होंने कहा की ईद उल फित्र एक रुहानी महीने में कड़ी आजमाइश के बाद रोजेदार को अल्लाह की तरफ से मिलने वाला रुहानी तोहफा हैं। ईद उल फित्र भूख, प्यास सहन करके एक माह तक सिर्फ अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम हैं। सेवाइयों में लिपटी मुहब्बत की मिठास इस त्योहार की खूबी हैं, मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार कहा जाने वाला यह त्योहार न सिर्फ हमारे समाज को जोड़ने का मजबूत कड़ी हैं बल्कि यह इस्लाम के मुहब्बत और सौहार्द भरे पैगाम को भी पुरअसर ढंग से फैलता हैं। नाजिम ने कहा कि वास्तव में ईद का त्योहार समाज में खुशियाँ फैलाने, पड़ोसियों के सुख-दु:ख में भागीदार बनने तथा जन-जन के बीच सौहार्द फैलाने में महत्चपूर्ण भूमिका अदा करता है । ईद की नमाज़ अदा करने से पहले हर मोमिन फितरा व जकात से गरीब व मिस्किन लोगों की मदद करता हैं। सभी से अपील करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि शासन व प्रशासन के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए आपसी भाईचारगी के साथ ईद मनाए तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहे, समाज में शांति तथा भाईचारगी को कायम रखना हम सभी जिम्मेदारी है। 

नाजिम शाकीरुल्लाह अंसारी ने बताया की पडरौना नगर के प्रमुख स्थानों पर ईद की नमाज़ जामा मस्जिद पडरौना में सुबह 6:30 बजे, मस्जिद फैजाने औलिया जमालपुर पडरौना में सुबह 7:00 बजे, ईदगाह खिरिया टोला पडरौना में सुबह 7:00 बजे, ईदगाह नौका टोला पडरौना में सुबह 7:30 बजे, मस्जिद मदरसा फैजुल उलूम जमालपुर पडरौना में सुबह 8:00 बजे, ईदगाह छावनी पडरौना में सुबह 7:45 बजे, ईदगाह हजरत गुप्ती शाहिद बाबा, कठकुयां मोड़ पडरौना में पहली जमाअत सुबह 7:00 बजे, तथा दूसरी जमाअत सुबह 8:00 बजे, ईदगाह मटियावां पडरौना में सुबह 7:30 बजे नमाज़ अदा की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here