🔴ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल और एसडीएम से किया शिकायत
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सरकार द्वारा गाँव में ग्रामीण जनता के लिए बनवाए जा रहे जच्चा बच्चा केंद्र के निर्माण में ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल के मिलीभगत से ग्राम सभा के करोड़ों रुपये की भूमि का हेराफेरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल व डीएम को शिकायत पत्र देकर प्रधान व लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मामला जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के हफुआ बलराम का है। बताया जाता है है यहां हाइबे के किनारे ग्राम सभा की नवीन प्रती की बेशकीमती जमीन है। ग्राम प्रधान व लेखपाल इस भूमि को गांव के एक व्यक्ति के नाम स्थानांतरित कर बदले मे उक्त व्यक्ति से गांव मे उतना जमीन लेकर जच्चा-बच्चा केन्द्र बनवाया जा रहा है। ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, छोटे लाल, रमेश यादव, कैलाश, गिरीश आदि का कहना है कि हाइवे के किनारे स्थित ग्रामसभा की जमीन की मालकियत करोडो रुपये की है जबकि गांव जिस व्यक्ति के निजी जमीन पर जच्चा-बच्चा केंद्र बनवाया जा रहा है उसकी मालकियत बहुत कम है। ग्रामीणो जिलाधिकारी व सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हफुआ बलराम में नवीन परती की भूमि होने के बाद भी ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल द्वारा गाँव के एक व्यक्ति के भूमि में जच्चा बच्चा केंद्र बनवा कर उसके बदले में करोड़ों की मालकियत की भूमि जो हाईवे के समीप है उसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान जहां लाखों की हेराफेरी कर ही रहे हैं वही ग्राम सभा का लाखों रुपये का नुकसान कर रहे है इस संबंध में ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है जो हटाना आसान नहीं है इस लिए जमीन का अदला-बदली किया जा रहा है। दूसरी तरफ हल्का लेखपाल का कहना है कि ग्राम सभा में उतना जमीन नहीं है कि उस पर जच्चा-बच्चा केन्द्र का निर्माण हो सके इस लिए जमीन बदला जा रहा है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नवीन परती की भूमि ग्राम सभा में उपलब्ध है लेकिन ये लोग जानबूझकर मोटी रकम लेकर गांव के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन का अदला-बदली कर रहे हैं। इसमें लाखों की भूमि के बदले में ग्राम सभा की करोड़ों की भूमि दी जा रही है जिसको ग्रामीण बरदाश्त नहीं करेंगे।
🔴 एसडीएम बोले
इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज से जब बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि पता करवाता हूँ इस तरह की बात है तो कार्यवाही निश्चित होगी।
No comments:
Post a Comment