🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के गोड़रिया स्थित एक विद्यालय मे प्रबंध तंत्र व बेसिक शिक्षा विभाग के मिलीभगत से की गयी वित्तीय अनियमितता के मामले मे पडरौना कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुटी है। यह कार्रवाई विद्यालय के मंत्री अवधेश तिवारी द्वारा न्यायालय में दाखिल किये गये वाद पर की गयी है। वादी ने विद्यालय के प्रबंध और सरकारी तंत्र से जुड़े कुल छः लोगों को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोड़रिया स्थित श्रीराम पाण्डेय जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मंत्री अवधेश तिवारी ने न्यायालय में एक बाद दाखिल कर विद्यालय के प्रबंध तंत्र पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया था । श्री तिवारी ने विद्यालय में कार्य कर रहे दो कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए कहा था कि यह नियुक्ति फर्जी अभिलेखों के आधार पर हुई है। बावजूद इसके अपने को विद्यालय के प्रबंध तंत्र का हिस्सा बताने वाले लोगों ने बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ जिम्मेदारों के साथ मिलकर उनका वेतन भुगतान करा दिया । उन्होंने तमाम साक्ष्य के साथ शिक्षा निदेशक बेसिक का आदेश का हवाला भी दिया, जिसमे शिक्षा निदेशक ने दोषी कर्मचारी व अध्यापकों का वेतन रोकने व उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देशित किया है।
वादी श्री तिवारी ने अपनी अपील के माध्यम से कोर्ट को बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले में सूचना नही दी गयी और न ही पडरौना कोतवाली ने मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय में मामले को लेकर अपील की गई । इसके कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे पडरौना कोतवाली पुलिस ने
वाद दाखिल करने वाले श्री तिवारी की तहरीर के आधार पर मामले में इन्दु पत्नी महेन्द्र, महेन्द्र पुत्र मोहन, यशपाल पुत्र महेन्द्र, चन्द्र प्रकाश शर्मा, नवल सिंह अनुचर पुत्र गनेश व वित्त एवं व लेखाधिकारी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 292/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुटी है।
No comments:
Post a Comment