🔴एक ही हेल्थ एटीएम को अलग-अलग स्थानो पर स्वास्थ्य विभाग ने कराया उद्घाटन
🔴जिला अस्पताल मे डिप्टी सीएम ने किया था पहले हेल्थ एटीएम का उद्घाटन फिर छह माह बाद उसी हेल्थ एटीएम को समउर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद-विधायक से करा दिया उद्घाटन
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। छह माह पहले जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के एमसीएच विंग मे सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिस हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया था, उसी हेल्थ एटीएम को उठाकर स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के समउर बाजार स्थित न्यू पीएचसी पर भेजकर उसका उद्घाटन दो अप्रैल को देवरिया के सांसद और तमकुहीराज के विधायक से करा दिया गया।
काबिलेगौर है कि जनपद में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति सहित सीएमओ के तमाम कारगुजारियों को लेकर पहले से चर्चा मे रहा स्वास्थ्य विभाग का मामला अभी शान्त भी नही हुआ कि डिप्टी सीएम द्वारा उद्घाटन किये गये हेल्थ एटीएम को लेकर खेला करने के मामले ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर चर्चा मे ला दिया है। कहना न होगा कि 30 सितंबर 2022 को जिले में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समारोह के बीच जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया था। उस समय कई जनप्रतिनिधि और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उसके बाद सेयवह हेल्थ एटीएम एमसीएच विंग में रखा हुआ था। बताया जाता था कि इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक न होने के कारण जांच में दिक्कतें आती हैं, लेकिन यही मशीन दो अप्रैल को बिहार सीमा पर स्थित समउर बाजार की न्यू पीएचसी पर भेज दी गई। मजे की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग उसी हेल्थ एटीएम को देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी और क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम राय से समारोह के बीच उसका उद्घाटन करा दिया। अब सवाल यह उठता है कि एक ही हेल्थ एटीएम को अलग-अलग अस्पतालों में भेजकर उसके नाम पर कही रुपये भुनाने का प्रयास तो नही है या फिर जिला मुख्यालय से लगायत ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का श्रेय लेने की कोशिश तो नही की जा रही। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के इस खेल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस तेज कर दिया है।
🔴 इन बीमारियों की होती है हेल्थ एटीएम से जांच
जानकारों की माने तो हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग होती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मॉस इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डीहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मॉस, ईसीजी, यूरीन, ग्लूकोज, हीमोग्लोबीन, कोलेस्ट्रॉल,मलेरिया,टायफाइड, चिकनगुनिया आदि की जांच हो सकती है।
🔴 सीएमओ बोले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया का कहना है जिस हेल्थ एटीएम का डिप्टी सीएम ने उद्घाटन किया था, वह समउर बाजार पीएचसी पर भेजी गई है, जिसका वहां के सांसद और विधायक ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उस हेल्थ एटीएम का भुगतान नहीं हुआ था। वहां के विधायक ने अपनी निधि से हेल्थ एटीएम का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है, इसलिए वहां भेजा गया। सीएमओ ने बताया कि 18 नए हेल्थ एटीएम आए हैं। इनका भी भुगतान नहीं हुआ है। सभी का ट्रॉयल करा दिया गया। अब इन्हें सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment