घर गृहस्थी का शुभारंभ,खरीदारी के लिए उमड़े लोग - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, February 23, 2023

घर गृहस्थी का शुभारंभ,खरीदारी के लिए उमड़े लोग

🔵एक जगह शुद्ध सामान मिलने से लोगों का बचेगा समय : आरपीएन सिंह 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । पडरौना नगर के छावनी स्थित घर गृहस्थी प्रतिष्ठान का गुरुवार को पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह फीता काटकर  शुभारंभ किया ।

इस मौके पर पूर्व गृहराज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र के लिए घर गृहस्थी निश्चित ही मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि गृहस्थी से संबंधित एक जगह सभी सामान मिलने से न सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि शुद्धता की गारंटी रहेगी। पडरौना नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष शिवकुमारी देवी ने कहा कि लोगों को एक ही छत के नीचे जरूरत के सभी समान उपलब्ध हो सकेंगे। प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को अपने मनपसंद के समानों की खरीदारी के लिए अब महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। पडरौना नगर के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० अरुण कुमार गौतम ने कहा कि घर गृहस्ती प्रतिष्ठान में चारों तरफ से शीशा लगाए जाने के कारण अंदर मौजूद सामान पर धूल व गंदगी नहीं फैलेगी जिससे लोगों के घरों तक शुद्ध सामान पहुंचेंगे ।

इस अवसर पर प्रतिष्ठान के मालिक व खुशबू टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर शम्स तबरेज उर्फ लाडले भाई ने कहा कि उनके पिता अब्दुल कयूम द्वारा यह सपना देखा गया था कि एक ऐसे प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया जाए जहां घर की सारी जरूरत का सामान एक ही छत के नीचे मिल सके यही कारण है कि घर गृहस्ती प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया है । इस मौके पर आईटीआई प्रधानाचार्य शरद चंद्र अग्रवाल , मौलाना महमूद,  अजय गुप्ता,  सुधीर जायसवाल , शाकिर भाई , प्रमोद जायसवाल , मोंटी सलूजा, मुन्ना, शाहनवाज , राहुल , अखिलेश अब्दुल वाहिद , सिराजुद्दीन अंसारी , अजीनुल हक, रविंद्र , विजय गुप्ता , दानिश , जीशान , लुकमान मोहम्मद , सैफुद्दीन जिलाही , जमाल सरवर , राजू आदि लोग मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here