निवर्तमान चेयरमैन के भाई-भतीजे पर मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, February 18, 2023

निवर्तमान चेयरमैन के भाई-भतीजे पर मुकदमा दर्ज

🔴 संविदाकर्मी को बेरहमी मे मारने-पीटने के मामले पाच नामजद व पाच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है केस

🔴  गुरुवार को चेयरमैन के घर पर चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मामला 
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जिले के नगर पालिका पडरौना में कार्यरत संविदा कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने निवर्तमान चेयरमैन विनय जायसवाल के भाई - भतीजा सहित पांच नामजद व पाच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित संविदा कर्मचारी की पत्नी रेनू मिश्रा की तहरीर पर की है। 

काविलेगौर हो कि बीते गुरुवार को नगर पालिका पडरौना में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी धनन्जय मिश्रा जब कार्यालय में वेतन भुगतान की मांग की, तो नगर पालिका के कर्मचारी रियाजुद्दीन ने बताया कि नियुक्ति से सम्बंधित सभी फाइल निवर्तमान चेयरमैन विनय जायसवाल के घर है। जिसके बाद कर्मचारी निवर्तमान चेयरमैन के घर गया और अपने नियुक्ति सहित वेतन भुगतान से सम्बंधित फाइल की मांग किया। पीड़ित का आरोप है कि निवर्तमान चेयरमैन के भाई समेत 10 लोगो ने मिलकर दौड़ा-दौड़ा कर उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया जिसके वजह से संविदाकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गंभीर हालत में कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ घायल धनंजय की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार को पीड़ित संविदा कर्मचारी धनन्जय मिश्रा की पत्नी रेनू मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए गहन जाँच पड़ताल के बाद निवर्तमान चेयरमैन के भाई राकेश जायसवाल, आयुष जायसवाल, अभय मारोदिया, गोविंद शर्मा, रवि शर्मा के विरुद्ध नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ अपराध संख्या- 0151/2023 धारा-147, 323, 504, 506, 325 व 307 में मुकदमा दर्ज किया है। 
🔴 अस्पताल में जिन्दगी -मौत से जूझ रहा है संविदा कर्मचारी
मारपीट के मामले में गम्भीर रूप से घायल संविदा कर्मचारी धनन्जय मिश्र गोरखपुर मेडिकल कालेज में जिन्दगी -मौत से जूझ रहा है। परिजनों के मुताबिक सिर में चोट लगने से पिछले दो दिन से उल्टी नही रुकी है। चिकित्सक भी इस स्थित को देख काफी चिंतित है। परिजन धनंजय की हालत में सुधार न देखते हुए किसी अन्य प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की कवायद में भी जुटे हुए है वही अनहोनी की आशंका से भयभीत भी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here