🔴शिवालयों मे उमड पडा आस्था का सैलाब 🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । महाशिरात्रि पर जिले मे शनिवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने आस्था के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। शिवलिंग पर, भांग, धतूर, दूध, दूर्वा आदि पूजन सामग्री चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण पूरी तरह शिवमय बना रहा। सभी शिवालय परिसरों में मेले का भी आयोजन किया गया। प्रमुख शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर रही कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए।
गौरतलब है कि पडरौना नगर के शिवाला मंदिर, दरबार स्थित शिवमंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, भूतनाथ कॉलोनी स्थित शिवमंदिर, छावनी के भूतनाथ शिवमंदिर, करहिया धाम, बाबा सिद्धनाथ स्थान, बालखंडी स्थान, पिजावा स्थान आदि जगहों पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। देर शाम तक पूजन-अर्चन का सिलसिला चलता रहा। क्षेत्र के लम्हुआ शिवमंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
द्वितीय काशी के रूप विख्यात कुबेरस्थान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के लिए लाखो की संख्या शिवभक्तों की भीड़ जमा हुई। कई शिवभक्त एक दिन पूर्व ही यहां पहुंच गए थे। रात्रि में विश्राम कर भोर होते ही भगवान मृत्युंजय को जलाभिषेक किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के गर्भगृह से लेकर मुख्य पूर्वी गेट तक बैरिकेडिंग की गई थी। शिवभक्तों ने भांग, धतूर, दूर्वा, दूध, अक्षत, कपूर, अगरवत्ती आदि पूजन सामग्री चढ़ाकर भगवान पशुपतिनाथ का पूजन किया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे खिलौने, मिष्ठान, फल तथा अन्य सामानों की दुकानों पर खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुबेरस्थान थाने सहित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
इसी तरह रामकोला कस्बा स्थित विश्व दर्शन मंदिर, अमवा धाम के अलावा सभी शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। महाकाल को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से आराधना की। क्षेत्र के पकड़ी बांगर, अमरडरिया, पपउर, धर्म समधा, विशनपुरा,सनेरामल छपरा, अडरौना, अहिरौली, रामबर, कुसमी आदि गांवों के शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं की कतार लगी थी। इन जगहों पर मेला भी लगा था। सेवरही क्षेत्र के शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने बांसी और गंडक नदी में स्नान कर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। क्षेत्र के बाबा पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर शिवाघाट, विश्वकर्मा शिव मंदिर जवाहर नगर, बाबा विंदेश्वरीदास शिव मंदिर पकड़ीयार पूरब पट्टी, रामजानकी शिव मंदिर गांधी नगर सहित राजपुर खाश, पिपराघाट, पिरोजहा, दोमाठ, जंगलीपट्टी, विरवट कोन्हवलिया, अहिरौलीदान, राजेंद्र नगर, बभनौली, चखनी, अहिरौली मिश्र, सुमही संतपट्टी, तिवारी पट्टी आदि गांवों के शिवालाओं में श्रद्घालुओं ने जलभिषेक कर हर मनोरथ प्राप्ति की कामना की। इस दौरान शिवालयों में मेला जैसा माहौल रहा।
No comments:
Post a Comment