तीन सगी बहनें लापता अपहरण का मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 2, 2022

तीन सगी बहनें लापता अपहरण का मुकदमा दर्ज

🔴परिवार में मचा कोहराम, हाटा कोतवाली पुलिस छानबीन मे जुटी

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

हाटा (कुशीनगर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की तीन सगी नाबालिग बहनें रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। बताया जाता है कि बुधवार को तीनों बहने एक साथ घर से खेत की तरफ जाने की बात कहकर निकलीं थीं। देर शाम तक उनके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की। फिर गुरुवार को परिजनों द्वारा दिनभर तलाश करने के बाद शाम तक तीनों बहनो की जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुटी है।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिडरा गांव की रहने वाली तीन सगी बहनें मीना 17 साल, आशा 15  साल और रानी उम्र 13 साल (सभी काल्पनिक नाम है) बुधवार की दोपहर खेत की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकलीं थी। वह देर शाम तक घर नहीं लौंटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास गांव में कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन रिश्तेदारों के वहां भी गए। गुरुवार को दिनभर परिजनों तीनो लडकियों की तलाश करते रहे देर शाम तक परिजन, तीनों की जानकारी जुटाते रहे। लेकिन उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी। इसके बाद  कोतवाली पहुंचकर पिता ने बेटियों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। हाटा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ तीनों किशोरियों के अपहरण का मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गई। इस संबंध में कोतवाल रणजीत सिंह का कहना है कि किशोरियों के पिता के तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम लगी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here