शराब माफिया का एक करोड़ रुपये का संपत्ति कुर्क - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 30, 2022

शराब माफिया का एक करोड़ रुपये का संपत्ति कुर्क

🔴जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शराब माफिया मनोज गुप्ता के खिलाफ हुई कुर्की की कार्रवाई 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले की पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा अवैध तरीके से कमाई कर बनाई गई करीब एक करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया। बताया जाता आरोपी मनोज गुप्ता शराब माफिया है। उसके खिलाफ जनपद के कई थानों में गैंगस्टर  सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी एक करोड़ की कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया. आरोपी की संपत्ति में चार भूखंडों को कुर्क किया गया है.

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब माफिया मनोज गुप्ता ने इन संपत्तियों को अवैध तरीके से कमाई कर अपनी पत्नी के नाम से अर्जित किया था। जिसके खिलाफ डीएम ने संपत्ति जब्त करते हुए कुर्की का आदेश दिया था।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शराब माफिया मनोज गुप्ता की लगभग एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. ये संपत्ति अवैध कमाई के तहत बनाई गई थी. मनोज गुप्ता एक शातिर अपराधी है और इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

🔴 जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शराब माफिया मनोज गुप्ता की लगभग एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. ये संपत्ति मनोज गुप्ता ने अवैध कमाई के तहत बनाई थी. जो उसने अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम पर की थी। मनोज गुप्ता एक शातिर अपराधी है और इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बिहार में शराब बंदी के बाद इसका कारोबार यूपी से लेकर बिहार तक फैल गया था. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संपत्ति कुर्क की गई है। 

🔴आरोपी मनोज गुप्ता के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज

कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग निवासी मनोज गुप्ता के खिलाफ अवैध शराब से संबंधित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. यह शातिर अपराधी यूपी से लेकर बिहार तक अवैध शराब का कारोबार करता है। पहले यह उ0प्र0 में ही अवैध शराब बेचता था लेकिन बिहार में शराब बंदी के बाद से इसका अवैध कारोबार बिहार में भी फैल गया. आरोपी हरियाणा से लेकर कई प्रदेशों से अवैध शराब मंगा कर बिहार में सप्लाई करता था. इतना ही नहीं यह स्प्रीट मंगाकर अवैध शराब की पैकिंग भी करता रहता था. आरोपी मनोज गुप्ता के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट में मुकदमा चल रहा था. जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए थे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here