🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के नाम का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के जरिए अधिकारियों से अमेज़न गिफ्ट कार्ड की मांग की जा रही हैं।
सूचना विभाग के जरिए इसकी जानकारी देते हुए डीएम लिंगम ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों को लक्षित करके व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के माध्यम से अमेज़न गिफ्ट कार्ड की मांग की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एनआईसी वेबसाइट से उनका फोटो डाउनलोड कर अज्ञात व्यक्ति की ओर से जनपदीय अधिकारियों को लक्षित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उस अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर 8103974050 सार्वजनिक करते हुए अधिकारियों से कहा कि इस प्रकार के किसी अज्ञात नंबर से किसी कॉल या व्हाट्सएप मैसेज आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कहना न होगा कि इसके पूर्व भी मई माह मे एक जालसाज ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम की फोटो वाली डीपी लगाकर व्हाट्स अप के जरिए जिले के हाटा व खड्डा एसडीएम के अलावा जिला विकास अधिकारी से रुपयों की मांग की थी। इन अफसरों को उस जालसाज के किसी बात पर शक हुआ तो उन्होंने सीधे डीएम को जानकारी दी थी। उस समय यह सुनकर डीएम हतप्रभ रह गये थे। उन्होने तत्काल एसपी को सूचना देकर मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने मामले की खुलासा करने के लिए सीओ सदर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन अफसोस अभी तक मामले की खुलासा नही हुआ और डीएम को दुबारा अधिकारियों को सर्तक रहने के लिए अपील करना पडा है।
No comments:
Post a Comment