कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विजय कुमार राय को बुधवार की शाम पाकिस्तान के नंबर से वाट्सएप कॉल कर चौबीस घंटे में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले पाकिस्तानी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए शहीमल बाबा के स्थान के बगल में भाजपा नेता द्वारा कराए गए निर्माण को ध्वस्त करने को कहा है।
काबिलेगौर है कि बुधवार को शाम छह बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान से वाट्सएप नंबर +923020405493 से भाजपा नेता को वीडियो कॉल कर 24 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कहा गया कि शहीमल बाबा के स्थान के बगल में हो रहे निर्माण को तुरंत बंद करो और किए गए निर्माण को ध्वस्त करा दो। भूमि शहीमल बाबा के स्थान को नहीं सौंपने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना। गंभीर बात यह है कि जिस पाक नंबर से धमकी दी गई है, उससे भारत के 29 और नंबर जुड़े हुए हैं।मामला संज्ञान में आते ही कुशीनगर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और मामले की जांच में जुटी गई है।
🔴 पुलिस ने शुरू की जांच
भाजपा नेता ने बताया कि धमकी मिलते ही प्रदेश से स्थानीय स्तर तक पुलिस व प्रशासन को अवगत कराया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। इसमें सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। वाट्सएप नंबर के बारे में पता किया जा रहा है तो इससे जुड़े अन्य नंबरों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
🔴 मिली हैयफेसबुक आइडी
जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी फेसबुक आइडी भी मिली है। कॉल करने वाले ने इस पर धमकी के साथ भाजपा नेता से हुई अपनी बातचीत को वायरल किया है। पुलिस इस आइडी को खंगालने और इसके जरिये आरोपित तक पहुंचने में लगी है।
🔴 यह है मामला
तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विजय कुमार राय ने तमकुही स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वर्ष 2018 में अपने व भाई की पत्नी के नाम से भूमि बैनामा कराया है। इसी भूमि पर उनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। तहसील प्रशासन ने विवादित भूखंड की जब पैमाइश कराई तो दूसरे पक्ष का आरोप गलत निकला। भाजपा नेता को निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इसे मानने से इन्कार करते हुए दूसरे समुदाय विशेष के लोग पुनः बीते मंगलवार को स्थान के समीप पर धरने पर बैठ गए। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर छह लोगों को धरना-स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
No comments:
Post a Comment