🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। सावन के पहले दिन गुरुवार को शिवमंदिरो मे आस्था का सैलाब उमड़ा। जिले के शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान हो उठे। महिला, पुरूष और बच्चे सभी भक्ति भाव के रंग से सराबोर दिखे। नगर के प्रसिद्ध सिधुवां बाबा स्थान व कुबेरनाथ में सुबह भक्तों के आने का क्रम शुरू हुआ तो फिर रुका नहीं और देखते ही देखते भक्तों की भीड़ जमा होती गयी जो शाम तक चलता रहा। क्षेत्र के करहियां शिवमंदिर, गायत्री मंदिर सहित सभी मंदिरों पर पूजन-अर्चन का क्रम पूरे श्रद्धा भाव से चलता रहा। बेल पत्र, भांग, धतुरा आदि चढ़ा पारंपरिक ढंग से पूजन कर लोगों ने भगवान शिव से आर्शीवाद मांगा। अनेक स्थानों पर लोगों ने रुद्राभिषेक भी किया तो तमाम जगहो पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही।
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन शिव-शक्ति मंदिर कुबेरनाथ धाम में सावन माह के प्रथम दिन गुरुवार को शिवभक्तो ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। ब्रह्मबेला से ही श्रद्धालुओं के मंदिर पर आने का जो सिलसिला प्रारम्भ हुआ, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। ब्रम्हबेला में मन्दिर के कपाट खुलते ही कतार मे लगे शिवभक्तो भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर पूजन किया। पूजन -दर्शन तथा जलाभिषेक के दौरान भक्तों के द्वारा लगाये जा रहे बोल बम- बोल बम, हर-हर महादेव के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा।इस दौरान मंदिर के पुजारियों के साथ पीठाधीश्वर भी व्यवस्था को सम्भाले हुए थे।
No comments:
Post a Comment