🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप फाइव सूची में शामिल टॉपर कोई आईएएस, डाक्टर तो कोई इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। मीडिया से बातचीत में इन होनहारों ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नही जाता है।वह मेहनत के दम पर अपनी मंजिल हासिल कर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढना चाहते हैं।
🔴 आईएएस चाहते हाईस्कूल टॉपर विशाल
जनपद के खड्डा रेता क्षेत्र से सटे महराजगंज जिले के सोहगीबरवा के बसही निवासी किसान रामअवतार का बेटा व खड्डा के स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के हाईस्कूल के छात्र विशाल कुशवाहा ने 94.17 प्रतिशत अंक पाकर जनपद टाप कर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढाया है। जिला टापर विशाल कुशवाहा आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। नदी उस पार बसे सोहगीबरवा निवासी विशाल एक भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा है। कुछ वर्ष पूर्व सरकार ने जिले में टाप आने छात्र-छात्राओं के नाम से सड़क बनाने की घोषणा की थी। इससे प्रेरित होकर विशाल नदी इस पार बसे खड्डा कस्बे में रहने वाले अपने बड़े पापा आद्या कुशवाहा के घर पढने आया और बगल के ही स्कूल स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में दाखिला लिया।
🔴 प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है श्वेता
पडरौना नगर मे स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज की होनहार छात्रा श्वेता ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा मे जिले के टाप फाइव सूची में दूसरा स्थान हासिल की है। श्वेता के पिता मुरारी कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि माता रमंती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। वह जनपद के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बनकट खोठही की निवासी हैं। उसने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बना कर तैयार कर रही है। श्वेता का प्रिय विषय सामाजिक विज्ञान है। श्वेता ने सफलता का श्रेय माता-पिता भाई एवं गुरुजनों को देते हुए परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त किया है।
🔴 इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है अभिनंदन
जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के पड़री पिपरपाती में संचालित सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र अभिनंदन कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल परीक्षा में 93.17 प्रतिशत अंक पाकर कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। चैती मुसहरी निवासी अभिनंदन के पिता राजेश कुशवाहा किसान व माता रीना देवी बिहार में शिक्षिका हैं। अभिनंदन कुशवाहा आईआईटी के क्षेत्र में जाने की बात करता है। वह गोरखपुर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। वह इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है।
🔴 इंटरमीडिएट मे जिला टाप करने वाली शिखा चाहती है डॉक्टर बनना
जिले के खड्डा ब्लॉक के जखिनिया निवासी व गणित प्रवक्ता शेषनाथ राय की बेटी शिखा राय ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 88.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टाप कर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढाया है। शिखा डाक्टर बनना चाहती है। दो बच्चों में सबसे छोटी शिखा शुरू से पढाई में होनहार रही है। उसने हाईस्कूल में भी जनपद टॉप किया था। इस वर्ष इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में शिखा राय ने 88.20 अंक प्राप्त कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। शिखा अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व अध्यापकों को देती है जिनके बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंची है। शिखा डाक्टर बनकर गरीब व असहायों लोगों की सेवा करना चाहती है।
🔴 कृषि के क्षेत्र में जाना चाहती है कृति
पडरौना नगर उदित नारायन इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा कृति मिश्रा ने 86.60 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल की है। शास्त्री नगर खड्डा निवासी कृति के पिता शिव कुमार मिश्रा किसान व माता रीना देवी गृहणी है। कृति कृषि क्षेत्र में बीएससी करके अपना कॅरियर बनाना चाहती है। वह देश की कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना चाहती है।
🔴 डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज करेगा अभिषेक
जिले के तुर्कपट्टी क्षेत्र के चिल्ड्रेन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज मे पढने वाले अभिषेक कुमार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर जिले में दुसरा स्थान हासिल किया है।तुर्कपट्टी निवासी अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ओमप्रकाश गुप्ता, माता रिंकी देवी के प्रयास व संघर्ष का प्रतिफल मानते है। अभिषेक डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता है।
🔴 सेना मे जाकर देश की सेवा करना चाहता है शिवम
संत पुष्पा इंटरमीडिएट कॉलेज ढाढा का शिवम सिंह ने 85.40 अंक हासिल कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है। शिवम सिंह के अच्छे अंक लाने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर जोइसी ने शिवम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत कर शिवम ने चौथा स्थान हासिल किया है। शिवम सिंह सुकरौली निवासी किसान संतोष सिंह का बेटा है। शिवम सिंह का कहना है कि वह एनडीए की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहता है।
No comments:
Post a Comment