🔴सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे मंत्री की कार्यशैली और भाजपा की हो रही है जगहसायी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह दिव्यांग की फरियाद सुने बगैर ही चलते बने। इस दौरान दिव्यांग उनके पैरो मे गिरकर फरियाद करता रहा लेकिन मंत्री ने उस फरियादी की एक नही सुनी। जाता है कि दिव्यांग मंत्री के कदमो मे गिरकर बेहोश हो गया और मंत्री पलटकर भी उस दिव्यता की ओर नही देखे।
काबिलेगोर गौर है कि देश की सबसे बडी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का दंभ भरती है लेकिन उस समय आम जनता के साथ-साथ वहा मौजूद पत्रकार व अधिकारी सभी दंग रह गये जब जनपद के पडरौना तहसील क्षेत्र के बलकुड़िया निवासी दिव्यांग शत्रुघ्न प्रसाद जिला मुख्यालय स्थित रवींद्रनगर सर्किट हाउस से निकलते समय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के पैरो मे गिरकर अपनी फरियाद सुनाने लगा। मंत्री ने अपने कदमो मे गिरे दिव्यांग फरियादी की न फरियाद सुनी और न ही उसे अपने कदमो से उठाने का प्रयास किया। बल्कि अपने कदमो मे गिरे फरियादी को झटका देते हुए मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आगे बढ गये। इस दौरान फरियादी वही गिरकर बेहोश हो गया और मंत्रीजी मुडकर भी उस दिव्यांग फरियादी की ओर नही देखे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और मंत्री के कार्यशैली के साथ साथ भाजपा की जमकर छिछालेदर हो रही है।
No comments:
Post a Comment