🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के दूसरे दिन आयोजित बहूभोज की रात, रात के अंधेरे मे नवविवाहिता ससुराल से जेवरात लेकर फुर्र हो गयी। बहूभोज के बाद जब घर के लोग विवाहिता के कमरे में पहुंचे तो वह लापता मिली।
गौरतलब है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की गोरखपुर क्षेत्र की एक युवती से दो महीने पहले एक मित्र के साथ पहली बार मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। शादी का निर्णय लिया और लगभग एक माह पूर्व दोनों ने गोरखपुर में कोर्ट मैरिज भी कर ली। शादी की जानकारी होने पर युवती के परिजन हिंदू रीति-रिवाज से दोनो की शादी करने के बाद विदाई करने पर राजी हो गए। बीते मंगलवार को दोनों के परिजनों की मौजूदगी में तरकुलहा देवी स्थान पर शादी करने के बाद दुल्हन अपने ससुराल चली आई। शादी की खुशी में लड़के वालों ने मंगलवार की रात बहूभोज कार्यक्रम रखा था। इसमें अपने रिश्तेदारों और जानने वालों को आमंत्रित किया था। घर के सभी लोग देर रात तक मेहमानो खिलाने और सेवा-सत्कार में लगे थे। रात के ग्यारह बजे के आसपास जब घर के लोग दुल्हन के कमरे में गए तो वह कमरे में नहीं थी। उसे घर के अन्य कमरों में ढूंढा गया लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला। उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह बंद मिला। इसके बाद उसके मायके पता किया गया लेकिन वहां भी नहीं पहुंची थी। घर के लोगों ने जब उसके कमरे की तलाशी ली तो उसको दिए गए जेवरात भी नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment