बस और ट्रक की भिड़ंत में 4 की मौत, 28 मजदूर घायल - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 14, 2022

बस और ट्रक की भिड़ंत में 4 की मौत, 28 मजदूर घायल

🔴बिहार प्रान्त के मधपुरा से बस 40 मजूदर को लेकर जा रही थी पंजाब

🔴 हाटा कोतवाली के एनएच- 28 बाघनाथ चौराहे पर हुई दुर्घटना

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बाघनाथ चौराहे पर सोमवार देर रात बिहार के माधपुरा से पंजाब जा रही बस हादसे की शिकार हो गयी। हादसे मे  चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 29 यात्री गम्भीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और यात्रियों को बस से निकालना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक बिहार प्रान्त के मधपुरा से बस संख्या - 30 एन 8878 मजूदरों को लेकर पंजाब जा रही थी। बस मे कुल चालीस मजदूर सवार थे। हादसा सोमवार की देर रात तकरीबन 1 बजे की है। जब बस उतर-प्रदेश प्रान्त के कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बाघनाथ चौराहे पर पहुचा तभी  चालक को झपकी आ गयी और बस गोरखपुर की ओर जा रही बालू लदी खडी ट्रक से भिड़ं गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड गये। बस में सवार 19 वर्षीय संदीप 60 वर्षीय हृदयानंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय पूरन तथा सुशील ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक चारो मजदूर यात्री बिहार प्रान्त के मधपुरा के रहने वाले थे।पुलिस ने चारो शव को कब3मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसके अलावा हादसे में 28 मजदूर यात्री घायल हो गए, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उन सभी का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद एसपी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here