सेवई की मिठास के संग चढा ईद का उल्लास - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 5, 2022

सेवई की मिठास के संग चढा ईद का उल्लास

🔴 अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर । चांद के दीदार के ईद का त्योहार मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नए परिधानों में लोगों ने ईदगाहों में जाकर ईद की नमाज अदा की। उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों और युवकों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा गया। ईदगाहों के बाहर मेला जैसा नजारा लगा रहा, जहां लोगों ने अपने जरूरत के सामान की खरीदारी की।

पडरौना नगर के छावनी, कठकुइयां मोड़, नौका टोला सहित ग्रामीण इलाकों में भी ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह निर्धारित समय पर लोगों ने ईदगाहों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद पूरे दिन एक-दूसरे को ईद मुबारक की बधाई देने के दावत का सिलसिला चलता रहा।

जनपद के कसया तहसील मे सुबह करीब साढे आज बजे कसया-पडरौना मार्ग पर स्थित पिपरहिया ईदगाह, कस्बा स्थित ईदगाह के अलावा मल्लूडीह, सबया, बेलवा रामजस, तेतरिया, कुड़वा दिलीपनगर, बाड़ीपुल, फुलवापट्टी आदि ईदगाहों पर हजारों की संख्या में नमाजियों ने पहुंचकर नमाज अदाकर मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी।  मौलाना मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस्लाम धर्म के मुताबिक रोजेदारों के लिए पांच फर्ज है। उनमें से पवित्र रमजान माह के 30 दिन रोजा मुक्कमल होने पर ईदगाह में नमाज अदा किया जाता है। यह पांच फर्जों में से दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने कहा कि फितर का मतलब इस्लाम में गरीबों में दान स्वरूप 2.45 किलो अनाज देने से है। अगर अनाज की अनुपलब्धता है तो उसके बदले रुपये देने की परंपरा है। नमाज अदा करने के बाद पूरे क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक एक दूसरे के घर लोग पहुंचकर सेवइयों का लुत्फ उठाया और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। जिले के हाटा क्षेत्र मे सुबह से ही कस्बे में चहल पहल बढ़ गई। मुस्लिम परिवार के लोग नए-नए कपड़े पहन कर करमहा चौराहे के पास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढने के लिए निकल पड़े। नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान पूरा ईदगाह परिसर नमाजियों से खचाखच भरा हुआ था। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने लगे। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़े लोगों के साथ ईदगाह में आए बच्चों ने नमाज के बाद खिलौने एवं मिठाइयों की खूब खरीदारी की।जनपद कप्तानगंज के चांदनी चौक पर  स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने अमन और खुशी की दुआ मांगी। इसके अलावा बोदरवार और इंदरपुर के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here